---विज्ञापन---

Best Smartphones: खरीदना है फ्लैगशिप फोन? तो ये हैं कुछ 50 हजार से कम के बेस्ट ऑप्शन्स

Best Smartphones under 50000: स्मार्टफोन के बाजार में पिछले कुछ सालों से इतनी ज्यादा तेजी देखी जा रही है कि हर दूसरे महीने में नए फीचर और डिजाइन के साथ फोन आने के लिए तैयार है। आलम ये है कि फोन खरीदारों के लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि वो किस तरह का फोन […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 8, 2023 09:45
Share :
Best smartphones under Rs 50000, best 5G phones under Rs 50000, best phones under Rs 50000, best phones in India, best affordable phones in India, best flagship killer phones in India, best 5G phones,

Best Smartphones under 50000: स्मार्टफोन के बाजार में पिछले कुछ सालों से इतनी ज्यादा तेजी देखी जा रही है कि हर दूसरे महीने में नए फीचर और डिजाइन के साथ फोन आने के लिए तैयार है। आलम ये है कि फोन खरीदारों के लिए समझना मुश्किल हो जाता है कि वो किस तरह का फोन खरीदें। मार्केट में कई अलग-अलग कीमत के साथ ढेरों स्मार्टफोन की लाइन लगी हुई है। ऐसे में बजट तय हो जाने के बाद भी कौन सा फोन खरीदा जाए ये समझना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। अगर आप भी कई दिनों से नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं और अपका बजट 50 हजार रुपये के आसपास है तो आप अगस्त के बेस्ट फोन में से कोई चुन सकते हैं।

जी हां, आज हम आपके लिए 4 ऐसे फोन लेकर आए हैं जिनकी कीमत 50 रुपये (Best Smartphones under 50000 in India) तक है और वो अपने फीचर्स और डिजाइन के कारण लोगों के बीच काफी मश्हूर हैं। आइए आपको अगस्त के बेस्ट 50 हजार से कम के फ्लैगशिप फोनों के बारे में बताते हैं।

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन (1) का उत्तराधिकारी, नथिंग फोन (2) जुलाई में लॉन्च किया गया है। ये भी एक फ्लैगशिप फोन माना जाता है जिसकी कीमत 50,000 रुपये से कम की है। अगर आपका बजट इतने रुपये तक के फोन को खरीदने का है तो नथिंग फोन 2 को ले सकते हैं। इसमें पावरफुल स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर है। फोन में प्राथमिक रियर कैमरा 50MP IMX890 सेंसर के साथ है।

ये भी पढ़िए- Airtel Xstream AirFiber: देश का पहला 5G वायरलेस Wi-Fi प्लान लॉन्च, सिर्फ इतने रुपये में मिलेंगे कई फायदे

OnePlus 11R 5G

वनप्लस 11आर 5जी भी एक अच्छा स्मार्टफोन कहलाता है। इसकी शुरुआती कीमत 39,999 रुपये है। अपने कीमत के सामने ये कई फीचर्स से भरा हुआ है। ये फोन फ्लैगशिप स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 प्रोसेसर द्वारा संचालित है। इसमें 100W चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन में 16GB तक रैम और 12GB तक वर्चुअल रैम की सुविधा मिलती है।

Google Pixel 7a

गूगल पिक्सल 7ए एक किफायती और प्रीमियम लुक वाला स्मार्टफोन है। इसमें कंपनी का प्रमुख Tensor G2 SoC है। इसके 8 GB RAM + 128 GB की कीमत 43,999 रुपये है। पिक्सल 7ए के साथ 18W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट और एक विश्वसनीय 4,300mAh की बैटरी है। एक बार चार्ज करके आप घंटों चार्जिंग से मुक्त रह सकते हैं। हालांकि, रिटेल बॉक्स में चार्जर नहीं दिया गया है। इसे आपको अलग से एक नया खरीदने का विकल्प मिलता है।

Motorola Edge 30 Ultra

मोटोरोला एज 30 अल्ट्रा में 144Hz रिफ्रेश रेट के साथ 6.7 इंच का पोलेड डिस्प्ले है। फोन में स्नैपड्रैगन 8+ जेन 1 चिपसेट, 125W तक फास्ट वायर्ड चार्जिंग और 200MP प्राथमिक रियर कैमरा जैसी खासियत है। इस फोन के 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज की कीमत भारत में 49,999 रुपये है। मोटोरोला 4 साल के सुरक्षा पैच अपग्रेड के साथ कुल 3 साल के एंड्रॉइड ओएस अपडेट का भी वादा कर रहा है।

First published on: Aug 08, 2023 09:45 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें