OnePlus Nord CE 3 5G Launch Date in India: वनप्लस नोर्ड सीई 3 5जी के स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो गए हैं। ये वनप्लस की किफायती नॉर्ड सीरीज़ का आगामी डिवाइस होगा, जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले और क्वालकॉम प्रोसेसर दोनों होंगे। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर दिया जा सकता है।
ब्रांड का ये फोन एक बजट विकल्प होगा। इसमें 12GB तक रैम और 128GB तक स्टोरेज का विकल्प मिलेगा। हैंडसेट में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप होगा, जिसका मेन लेंस 108MP का हो सकता है। वनप्लस नोर्ड CE 3 5G को Nord CE 2 5G ब्रांड के सक्सेसर के तौर पर लॉन्च कर सकता है। इसकी जानकारी OnLeaks ने शेयर की है।
अभी पढ़ें – बिना कार्ड के भी आप निकाल सकते हैं ATM से पैसे! बस अपनाना होगा UPI का ये स्टेप्स
OnePlus Nord CE 3 5G Specifications
लीक रिपोर्ट्स की मानें तो स्मार्टफोन में 6.7 इंच का फुल-एचडी+ एलसीडी डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट के साथ आ सकता है। स्मार्टफोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 695 प्रोसेसर पर काम करेगा। हैंडसेट दो कॉन्फ़िगरेशन 8GB RAM + 128GB स्टोरेज और 12GB RAM + 256GB स्टोरेज में उपलब्ध है।
कैमरे की बात करें तो इसमें ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल सकता है, जिसका मेन लेंस 108MP का होगा। इसके अलावा 2MP के दो अन्य लेंस दिए जा सकते हैं। फ्रंट में कंपनी 16MP का सेल्फी कैमरा दे सकती है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर मिलेगा। डिवाइस को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी गई है जो 67W चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इस स्मार्टफोन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी है।
अभी पढ़ें – iPhone SE 4 जल्द होगा भारत में लॉन्च! जानें स्पेसिफिकेशन, कीमत से लेकर सबकुछ
OnePlus Nord CE 3 5G Launch Price
हैंडसेट 64MP मुख्य लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। डिवाइस को पावर देने के लिए 4500mAh की बैटरी दी गई है। वनप्लस इस हैंडसेट को वनप्लस नॉर्ड सीई 2 के अपग्रेडेड वर्जन के तौर पर लॉन्च करेगा। Nord CE 2 5G को इसी साल फरवरी में लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इसे 23,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।
अभी पढ़ें – गैजेट्स से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें