OnePlus Ace 2 Pro Launch With Rain Water Touch Features: बाजार में के बाद एक नए स्मार्टफोन लॉन्च हो रहे हैं। दिग्गज चाइनीज मोबाइल फोन ब्रांड वनप्लस ने हाल ही में चीन में अपने नए स्मार्टफोन OnePlus Ace 2 Pro को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस फोन को रेन वाटर टच फीचर (Rain Water Touch Features) के साथ पेश किया है। अब, आप सोच रहे होंगे कि रेन वाटर टच क्या है? तो हम यहां इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।
क्या है रेन वाटर टच फीचर? (What is Rain Water Touch Features)
दरअसल, स्मार्टफोन को पानी से बचाकर रखने के लिए लोगों को कई हथकंडे अपनाने पड़ते हैं, लेकिन इसके बाद भी बरसात के समय में मोबाइल फोन में किसी न किसी तरह पानी चला जाता है और फोन खराब हो जाता है। अब, इसी को ध्यान में रखते हुए वनप्लस ने रेन वाटर टच फीचर के साथ अपना नया स्मार्टफोन पेश किया है। रेन वाटर टच फीचर की खासियत ये है कि यह फोन को पानी से बचाता है।
रिपोर्ट की मानें तो यह टेक्नोलॉजी एक यूनिक टच एल्गोरिद्म को फॉलो करता है। यह टेक्नोलॉजी बारिश में भी स्मार्टफोन्स की स्क्रीन को स्मूद बनाता है और टच में कोई दिक्कत नहीं आती है।
OnePlus Ace 2 Pro के स्पेसिफिकेशन्स
जहां तक वनप्लस एस 2 प्रो की बात है तो कंपनी ने इस फोन को चीन फिलहाल चीन में पेश किया है। उम्मीद है वनप्लस इसे जल्द ही वैश्विक बाजारों में भी पेश कर सकता है। स्पेसिफिकेशन्स पर नजर डालें तो यह स्मार्टफोन 6.7 इंच की कर्व्ड OLED डिस्प्ले और स्नैपड्रैगन 8 जेन 2 SoC प्रोसेसर के साथ आता है।
यह भी पढ़ेंः गूगल ने भी Chandrayaan-3 की सफलता पर मनाया जश्न, दिल से किया स्वागत
वनप्लस एस 3 प्रो में कैमरे के मोर्चे पर 16MP के फ्रंट कैमरा के साथ फोटोग्राफी के लिए रियर में OIS सपोर्ट वाला 50MP का मेन कैमरा मिलता है। यह 150W SuperVOOC फास्ट चार्जिंग और 5000mAh की बैटरी के साथ आता है।
OnePlus Ace 2 Pro की क्या है कीमत?
वनप्लस ऐस 2 प्रो के 12GB + 256GB वेरिएंट की कीमत चीन में 2,999 युआन (लगभग 34,500) है। भारत में इसे नवंबर तक लॉन्च होने की संभावना है।