---विज्ञापन---

OLED Vs QLED TV: कौन सा स्मार्ट टीवी खरीदना बेस्ट? जानें दोनों में अंतर

OLED Vs QLED TV: क्या आप भी इन दिनों एक नया टीवी खरीदने का प्लान कर रहे हैं और OLED Vs QLED TV के बीच कंफ्यूज हैं कि कौन-सा बेस्ट है आइये इसी के बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jan 18, 2024 13:02
Share :
OLED Vs QLED TV

OLED Vs QLED TV: आज टीवी तो हम सभी के घरों में मौजूद है लेकिन क्या आप जानते हैं आपके घर में जो टीवी लगा है वह कौन-से पैनल से बना है यानी टीवी OLED है या QLED। जब भी हम ऑनलाइन टीवी खरीदते हैं तो ये टर्म हमें बहुत परेशान करती है। वहीं कुछ लोग तो इसके बारे में जानें बिना ही टीवी खरीद लेते हैं लेकिन आज हम आपको इसी के बारे में बताएंगे कि आपके लिए कौन-सा टीवी बेस्ट है। क्या आपको OLED टीवी खरीदना चाहिए या QLED टीवी के साथ जाना चाहिए? आइये दोनों के बीच अंतर को समझते हैं और जानते हैं कि दोनों में कौन-सा बेस्ट है।

OLED TV Vs QLED TV: जानें दोनों में अंतर

मार्केट में इन दिनों OLED और QLED टीवी दोनों ही काफी पॉपुलर हैं सबसे पहले इनके नाम की बात करें तो, OLED को Organic Light-Emitting Diode टीवी कहा जाता है जबकि OLED का पूरा नाम Quantum Dot LED TV है। OLED TV रेगुलर LED TV से बहुत अलग और बेहतर होते हैं। वहीं QLED TV रेगुलर LED TV का ही एक अपग्रेड है जो अपनी डिस्प्ले क्वालिटी के लिए जाना जाता है। OLED टीवी में एक ब्राइट डिस्प्ले मिलता है क्योंकि यह अपना खुद का Pixel लाइट जनरेट करता है। वहीं QLED टीवी आपकी स्क्रीन पर तस्वीर दिखाने के लिए ट्रांसमिशन पर काम करता है। दोनों के अपने अपने फायदे हैं आइये इन्हें भी जानते हैं।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Republic Day 2024 Sale: लैपटॉप पर 50% तक छूट!

OLED TV के फायदे

इसमें आपको वाइड व्यूइंग एक्सपीरियंस मिलता है।
साथ ही गेमिंग एक्सपीरियंस भी जबरदस्त मिलता है।
Pixel लाइट जनरेट होने के कारण कंट्रास्ट भी काफी शार्प मिलती है।

QLED TV के फायदे

OLED कि तुलना में इसमें भी आपको ब्राइट स्क्रीन मिलती है।
QLED काफी सस्ते होते हैं इस कारण ये बजट-फ्रेंडली वेरिएंट में आसानी से देखने को मिल जाते हैं।

पहले सेट कर लें बजट!

बता दें कि ये दोनों टीवी अलग-अलग साइज में सस्ते और महंगे वेरिएंट पेश करते हैं, लेकिन नया QLED टीवी या OLED टीवी खरीदते समय ऑप्शंस को लिमिटेड करने से पहले आपको अपने बजट को सेट करना होगा। ऐसा इसलिए क्योंकि दोनों टीवी 4K और 8K डिस्प्ले वेरिएंट में उपलब्ध हैं, आप अपनी जरूरतों के हिसाब से आसानी से बेस्ट टीवी चुन सकते हैं। हालांकि अगर आप (Which is Better OLED or QLED) एक ब्राइट पिक्चर क्वालिटी वाला टीवी चाहते हैं तो हमेशा QLED के साथ ही जाएं।

ये भी पढ़ें- Social Media जरूरत है या लत? जानें फायदे और नुकसान

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 18, 2024 01:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें