Nothing Phone 3a: अगर आपको नया Nothing Phone 3a खरीदने का मौका मिले, वो भी पुराने Nothing Phone 2a की कीमत में। ऐसा ऑफर बार-बार नहीं आता। जो लोग स्टाइलिश, दमदार और एडवांस फीचर्स वाला फोन चाहते हैं, उनके लिए यह एक बेहतरीन मौका है। Nothing ने अपने नए फोन को सिर्फ दमदार स्पेसिफिकेशंस ही नहीं, बल्कि शानदार कीमत पर भी पेश किया है। खास बात यह है कि Flipkart पर यह फोन एक खास कीमत पर मिल रहा है। बैंक ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट मिलाकर, यह डील और भी जबरदस्त हो जाती है। अगर आप नया स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो इस ऑफर को मिस न करें।
कितनी है Nothing Phone 3a की कीमत
Nothing कंपनी ने अपने नए Nothing Phone 3a सीरीज को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बार कंपनी ने ज्यादा इंतजार नहीं कराया और Phone 3a और Phone 3a Pro को एक साथ पेश किया। Nothing Phone 3a की शुरुआती कीमत ₹24,999 रखी गई है, जबकि Pro मॉडल की कीमत ₹29,999 है। लेकिन खास बात यह है कि कंपनी इस फोन को और भी कम कीमत में उपलब्ध कराने वाली है। 11 मार्च से शुरू होने वाली सेल में HDFC बैंक, IDFC बैंक या OneCard के जरिए खरीदारी करने पर ₹2,000 का बैंक डिस्काउंट मिलेगा, जिससे Phone 3a सिर्फ ₹22,999 में खरीदा जा सकता है।
This is your first look at the Nothing Phone (3a): all colors.
Which color did you like the most? pic.twitter.com/O5sqwzUbYX— Mukul Sharma (@stufflistings) March 4, 2025
---विज्ञापन---
Flipkart पर ₹19,999 में उपलब्ध
Flipkart ने Nothing Phone 3a को उसी कीमत पर लिस्ट किया है, जिस पर Nothing Phone 2a मिलता है। यानी दोनों फोन ₹19,999 में उपलब्ध हैं। लेकिन यह कीमत सभी ऑफर्स और एक्सचेंज डिस्काउंट के बाद ही मिलेगी। अगर आप इस फोन को और सस्ते में खरीदना चाहते हैं, तो Flipkart ने एक और तरीका दिया है। कंपनी ने Guaranteed Exchange Value (GEV) प्रोग्राम शुरू किया है। इसमें आप अपना पुराना फोन एक्सचेंज करके ₹3,000 तक की अतिरिक्त छूट पा सकते हैं। लेकिन यह ऑफर सिर्फ उन्हीं स्मार्टफोन्स पर मिलेगा, जो 2020 या उसके बाद लॉन्च हुए एंड्रॉयड फोन हैं या 2018 या उसके बाद लॉन्च हुए iPhone हैं।
ऐसे उठाएं GEV ऑफर का फायदा
अगर आप Nothing Phone 3a को ₹19,999 में खरीदना चाहते हैं, तो इन स्टेप्स को फॉलो करें:
- Flipkart पर लॉग इन करें और अपनी पसंद का Nothing Phone 3a मॉडल चुनें।
- डिलीवरी एड्रेस या पिनकोड दर्ज करें और उपलब्धता की जांच करें।
- ‘Buy with Exchange’ विकल्प चुनें और लिस्टेड मॉडल में से अपने पुराने फोन का चयन करें।
- एक्सचेंज वैल्यू अपने आप लागू हो जाएगी, कीमत चेक करें और ऑर्डर प्लेस करें।
- पेमेंट पूरा करें और आपका नया Nothing Phone 3a आपके घर पहुंच जाएगा।
Nothing Phone 3a के फीचर्स
Nothing Phone 3a सीरीज में कुछ शानदार अपग्रेड्स देखने को मिले हैं। इसमें 6.8-इंच OLED डिस्प्ले दी गई है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है। यह अब तक का सबसे बड़ा Nothing फोन है। फोन में Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर दिया गया है और यह Android 15 आधारित Nothing OS 3.1 पर काम करता है। कैमरा सेटअप भी खास है। Nothing Phone 3a में 50MP का प्राइमरी कैमरा, 50MP का टेलीफोटो लेंस (2x ऑप्टिकल ज़ूम) और 8MP का अल्ट्रा-वाइड कैमरा दिया गया है। वहीं, Nothing Phone 3a Pro में 50MP का पेरिस्कोप कैमरा (3x ऑप्टिकल ज़ूम) मिलता है, जिससे लॉन्ग-रेंज फोटोग्राफी बेहतर हो जाती है। फॉक्स-ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ यह फोन स्टाइलिश लुक देता है। ऐसे में अगर आप प्रीमियम स्मार्टफोन की तलाश में हैं, तो यह ऑफर बेहतरीन साबित हो सकता है।