---विज्ञापन---

‘2 घंटे में आपका SIM बंद हो जाएगा’ गलती से भी न दबाएं 9; इस नए स्कैम से रहें अलर्ट

New Calling Scam in India: स्कैमर्स इन दिनों आपके पैसे चुराने के लिए तरह-तरह के नए तरीके खोज रहे हैं। हाल ही में एक नए स्कैम के बारे में पता चला है जिसमें पहले दूरसंचार विभाग से एक कॉल आता है और बाद में आपको फाइनेंशियल लॉस हो सकता है। चलिए इसके बारे में जानें

Edited By : Sameer Saini | Updated: Aug 26, 2024 12:34
Share :
Online Trading Scam
लोगों को जालसाजों के झांसे में न फंसने को कहा गया है।

New Calling Scam in India: ‘नमस्कार ये दूरसंचार विभाग है आपका SIM दो घंटे के अंदर बंद हो जाएगा अधिक जानकारी के लिए 9 दबाएं’ बस यहीं से होती है इस नए स्कैम की शुरुआत। जी हां, आजकल स्कैमर्स इसी तरह से लोगों को अपने जाल में फंसा रहे हैं। यह एक बड़ा स्कैम है जो इन दिनों तेजी से फैल रहा है। ठग आपके पैसे चुराने के लिए तरह-तरह के नए तरीके खोज रहे हैं और यह उनका ताजा हथकंडा है। क्या आप जानते हैं कि यह स्कैम कैसे काम करता है और इससे कैसे बचा जा सकता है? आइए विस्तार से जानते हैं…

इस तरह चल रहा है ये स्कैम

दअसल इस नए स्कैम में सबसे पहले आपको एक अनजान नंबर से कॉल आती है जो सुनकर ऐसा लगता है कि दूरसंचार विभाग द्वारा की गई गई है। कॉल की शुरुआत होती है और कहा जाता है कि आपका नंबर 2 घंटे के अंदर बंद हो जाएगा। ऐसे में कुछ लोग एकदम से घबरा जाते हैं और बताए गए स्टेप्स को फॉलो करने लगते हैं, लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है।

---विज्ञापन---

KYC का नाम पर लग सकता है चूना

कॉल में आपको 9 दबाने के लिए कहा जाएगा जिसके बाद आपकी बात एक स्कैमर से होगी जो आपको KYC के नाम पर चूना लगा सकता है। ये स्कैमर SIM को एक्टिव रखने के लिए आपसे कई तरह की बातें करेगा और अंत में आपसे कुछ डिटेल्स शेयर करने के लिए कहेगा। KYC का नाम पर स्कैमर्स आपसे आपके बैंक डिटेल्स भी मांगेगा। इसलिए अगर आपको भी ऐसी कोई कॉल आए तो तुरंत इसे काट दें और नंबर को ब्लॉक कर दें।

ये भी पढ़ें : Google और Samsung के बाद ‘पुष्पा’ स्टाइल एंट्री लेगा Apple

---विज्ञापन---

इस तरह के Scam से कैसे बचें?

अनजान कॉल और मैसेज से सावधान रहें: अगर आपको किसी अनजान नंबर से कॉल या मैसेज आता है जो दूरसंचार विभाग का दावा करता है, तो सावधान रहें।

पर्सनल डिटेल्स शेयर न करें: कभी भी अपना पिन, ओटीपी, बैंक अकाउंट नंबर या अन्य पर्सनल डिटेल्स किसी को भी शेयर न करें, भले ही वे दूरसंचार विभाग से होने का दावा करें।

थर्ड-पार्टी ऐप्स से दूर रहें: दूरसंचार विभाग कभी भी आपको कोई थर्ड-पार्टी ऐप डाउनलोड करने के लिए नहीं कहेगा। अगर कोई ऐसा करने के लिए कहता है, तो यह एक स्कैम हो सकता है।

सस्पीशियस लिंक्स पर क्लिक न करें: अगर आपको कोई सस्पीशियस लिंक मिलता है, तो उस पर क्लिक न करें। यह आपको फिशिंग वेबसाइट पर ले जा सकता है जो आपकी पर्सनल डिटेल्स चुरा सकती है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Aug 26, 2024 12:34 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें