---विज्ञापन---

बिल्कुल Netflix जैसी साइट…एक क्लिक और बैंक खाता खाली, अभी जान लें बचने का तरीका

Netflix New Scam: अगर आप भी Netflix का इस्तेमाल करते हैं तो सावधान हो जाएं। इन दिनों एक बड़ा स्कैम चल रहा है जो अब तक 23 देशों में फैल चुका है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 2, 2024 14:02
Share :
Netflix New Scam

Netflix New Scam: दुनिया के सबसे पॉपुलर स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म में से एक नेटफ्लिक्स इन दिनों स्कैमर्स के निशाने पर है। साइबर सुरक्षा विशेषज्ञों ने यूजर्स को एक नए SMS फिशिंग स्कैम के बारे में चेतावनी जारी है जो 23 देशों में फैला हुआ है, जिनमें अमेरिका, स्पेन, जर्मनी, और ऑस्ट्रेलिया जैसे देश शामिल हैं। ऐसे में अगर आप भी नेटफ्लिक्स का इस्तेमाल कर रहे हैं तो आपको इसके बारे में जरूर पता होना चाहिए। चलिए इस स्कैम के बारे में विस्तार से जानें…

क्या है ये स्कैम?

दरअसल, साइबर सिक्योरिटी फर्म Bitdefender ने हाल ही में एक फिशिंग अटैक के बारे में Netflix यूजर्स को जानकारी दी है जिसमें एक फेक मैसेज के जरिए लोगों को टारगेट किया जा रहा है। साइबर सिक्योरिटी फर्म का कहना है कि पहले यूजर्स को एक टेक्स्ट मैसेज मिलता है जिसमें बताया जाता है कि उनकी Netflix सब्सक्रिप्शन पेमेंट्स फैल हो गई है। इस मैसेज में एक लिंक दिया जाता है, जिससे इस समस्या को हल करने का दावा किया जाता है लेकिन ये लिंक आपको एक नकली वेबसाइट पर ले जाता है, जो बिल्कुल Netflix जैसी दिखती है।

---विज्ञापन---

नकली वेबसाइट चुरा सकते हैं जानकारी

इस नकली वेबसाइट पर जाते ही स्कैमर्स आपकी लॉगिन डिटेल्स, पर्सनल डिटेल्स और यहां तक कि आपके क्रेडिट कार्ड की जानकारी चुरा सकते हैं। इस सेंसिटिव इनफार्मेशन के जरिए वे आपके अकाउंट का गलत यूज कर सकते हैं या फाइनेंशियल फ्रॉड कर सकते हैं और बैंक खाता खाली कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें : Nokia Phone मार्केट से गायब क्यों? CEO ने बताया, कंपनी इस बिजनेस पर कर रही फोकस

---विज्ञापन---

इस स्कैम से कैसे बचें?

फर्जी लिंक अक्सर Netflix की असली वेबसाइट जैसा दिखता है लेकिन उसमें मामूली बदलाव होते हैं। कभी भी टेक्स्ट मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें।इसकी जगह सीधे अपने ब्राउजर में www.netflix.com टाइप करें और अपने अकाउंट को चेक करें।

बता दें कि स्कैमर्स अक्सर “इमीडियेट एक्शन लें” या “अकाउंट ससपेंड हो जाएगा” जैसी बातें कहकर डराने की कोशिश करते हैं। नेटफ्लिक्स कभी भी टेक्स्ट मैसेज के जरिए अकाउंट की डिटेल्स मांगने की कोशिश नहीं करता। इतना ही नहीं कई फिशिंग मैसेज में गलतियां होती हैं, जो उनकी असलियत उजागर कर देती हैं।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Dec 02, 2024 02:02 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें