Moto G04s Launch price and Features: मोटोरोला ने भारत में एक और दमदार फोन लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इस बार बजट रेंज में Moto G04s को कई बेहतरीन फीचर्स के साथ पेश किया है। इस फोन का डिजाइन भी काफी कूल लग रहा है। यह स्मार्टफोन Flipkart, Motorola की ऑफिशियल वेबसाइट और अन्य रिटेल चैनल पर जल्द ही खरीदने के लिए उपलब्ध होगा। बेहतर साउंड क्वालिटी के लिए यह स्मार्टफोन Dolby Atmos सपोर्ट के साथ आता है। चलिए इस Moto G04 की कीमत और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते हैं…
भारत में Moto G04s की कीमत
Moto G04s के 4GB रैम और 64 स्टोरेज वाले मॉडल की कीमत 6,999 रुपये से शुरू होती है। यह कॉनकॉर्ड ब्लैक, सैटिन ब्लू, सी ग्रीन और सनराइज ऑरेंज सहित चार कलर ऑप्शन में आता है। यूजर्स EMI ऑप्शन पर भी फोन ले सकते हैं। ग्राहक Flipkart Axis Bank क्रेडिट कार्ड का यूज करके फोन पर 5 प्रतिशत की छूट ले सकते हैं। स्मार्टफोन 5 जून से खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।
Moto G04s की स्पेसिफिकेशन
मोटोरोला के इस दमदार फोन में 90Hz रिफ्रेश रेट पैनल के साथ 1612 x 720 पिक्सल Resolution वाला 6.6 इंच का बड़ा LCD HD+ पैनल मिलता है। यह कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से लैस है और इसकी ब्राइटनेस 537 निट्स तक है। स्मार्टफोन UNISOC T606 SoC के साथ माली G57 MP1 GPU के साथ आता है। इसमें 8 जीबी तक रैम LPDDR4X रैम और 64 जीबी UF 2.2 स्टोरेज मिलती है।
Moto G04s launched in India
---विज्ञापन---Moto G04s specifications:
– 6.56-inch LCD HD+ (1612 x 720p), 90Hz display, 537nits brightness
– Unisoc T606
– 4GB RAM
– 64GB storage | microSD card slot
– 5,000mAh battery, 15W charging
– Front: 5MP | Rear: 50MP
– Side fingerprint scanner, Gorilla… pic.twitter.com/F2gbzhzLj9— Anvin (@ZionsAnvin) May 30, 2024
ये भी पढ़ें: Xiaomi ला रहा है दो Selfie Camera वाला स्मार्टफोन
जबरदस्त कैमरा और बड़ी बैटरी
फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ा भी सकते हैं। स्मार्टफोन 15W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी के साथ आता है और लेटेस्ट Android 14-बेस्ड स्किन पर चलता है। स्मार्टफोन LED फ्लैश के साथ 50 MP के प्राइमरी शूटर के साथ आता है। सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए स्मार्टफोन में 5MP का फ्रंट-फेसिंग कैमरा मिलता है।
कनेक्टिविटी फीचर्स
यही नहीं इस प्राइस में स्मार्टफोन IP52 सर्टिफिकेशन के साथ साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर ऑफर कर रहा है। जो फोन की सिक्योरिटी को भी काफी ज्यादा बढ़ा देता है। कनेक्टिविटी की बात करें तो स्मार्टफोन में 4G LTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.0, GPS और USB टाइप-C पोर्ट मिलता है।