Mobile World Congress 2024: दुनिया का सबसे बड़ा टेक शो कल यानी 26 फरवरी से स्पेन में शुरू होने जा रहा है जो 29 फरवरी तक चलने वाला है। हर साल इस इवेंट में कई बड़े टेक दिग्गज अपने अपकमिंग मोबाइल फोन पेश करते हैं। वहीं कुछ ब्रांड्स ने तो अभी से उन प्रोडक्ट्स को टीज करना शुरू कर दिया है जिन्हें वे इस साल इवेंट में लॉन्च करने वाले हैं। लीक रिपोर्ट के मुताबिक इस इवेंट में ट्रांसपेरेंट Laptop से लेकर फोल्डेबल फोन्स की एक वाइड रेंज देखने को मिलने वाली है। Xiaomi और वनप्लस जैसे ब्रांड एक से बढ़कर एक प्रोडक्ट पेश करने की तैयारी में है। आइये जानते हैं इस इवेंट में क्या कुछ रहेगा खास…
आ रहे हैं फोल्डेबल फोन
वनप्लस का शुरुआत से ही MWC में सबसे अलग कॉन्सेप्ट फोन शोकेस करने का एक ट्रैक रिकॉर्ड रहा है और इस साल भी कुछ अलग होने की उम्मीद है। पिछले साल, हमने इसके वनप्लस 11 स्मार्टफोन का लिक्विड-कूलिंग वेरिएंट देखा था और इस बार भी कंपनी कुछ नया करके यूजर्स को अपना दीवाना बना सकती है।
MWC 2023 में, मोटोरोला ने एक शानदार कॉन्सेप्ट फोन दिखाया था जिसमें एक रोल होने वाला डिस्प्ले था जो ऑटोमेटिक डिवाइस से बाहर आ सकता था जो देखने में काफी बढ़िया लगता था, लेकिन कंपनी ने अभी तक इसके रिलीज को लेकर कोई डिटेल्स शेयर नहीं की है। हालांकि अब संभावना है कि हमें इस बार के इवेंट में इस फोन के लॉन्च डिटेल्स मिल सकते हैं।
Travel green around Barcelona! 🌱
---विज्ञापन---Public transport to and from the venue is the most sustainable form of travelling around the city. For that reason, we offer all #MWC24 attendees a FREE public transport pass 🚍
Find out how you can get yours 👉 https://t.co/TKAijXYiuB pic.twitter.com/Fh4E2DCwK5
— #MWC24 (@MWCHub) February 24, 2024
ये भी पढ़ें : Water Damage से फोन को बचाने के 4 तरीके
आ रहे हैं ये स्मार्टफोन
MWC 2024 में नोकिया-ब्रांडेड और HMD-ब्रांडेड स्मार्टफोन भी देखने को मिलने वाले हैं, जिसका हिंट कंपनी पहले ही दे चुकी है। साथ ही इस इवेंट में नए फोल्डेबल फोन देखने को मिलेंगे। टेक्नो फैंटम वी फोल्ड 2, ऑनर मैजिक वी2 जैसे स्मार्टफोन भी आने की उम्मीद है। ऑनर ने MWC 2024 में अपने मैजिक 6 स्मार्टफोन के लॉन्च को कंफर्म कर दिया है। Xiaomi 14 Ultra को भी आने वाले दिनों में शोकेस किया जा सकता है। यह सीरीज का लेटेस्ट फ्लैगशिप फोन होगा, जो वनप्लस 12 और आईफोन 15 जैसे फोन्स को कड़ी टक्कर देगा।
ट्रांसपेरेंट स्क्रीन वाला लैपटॉप
लीक रिपोर्ट में यह भी दावा किया जा रहा है कि लेनोवो MWC 2024 में एक पूरी तरह से ट्रांसपेरेंट लैपटॉप कॉन्सेप्ट लॉन्च करने की तैयारी कर रहा है। इवान ब्लास ने हाल ही में ट्रांसपेरेंट Laptop पेश करते हुए इसकी एक तस्वीर भी शेयर की है। ट्रांसपेरेंट ओएलईडी से बने कवर डिस्प्ले वाले लैपटॉप के अलावा कंपनी थिंकबुक 14 जी4, 360-डिग्री हिंज वाला 2-इन-1, थिंकपैड टी14 जेन 5 और अन्य प्रोडक्ट पेश करने की उम्मीद है।