---विज्ञापन---

Water Damage से फोन को बचाने के 4 तरीके, कभी खराब नहीं होगा स्मार्टफोन!

Smartphone Protect from Water Damage: क्या आप भी इस बात से परेशान है कि कहीं आपका फोन वाटर डैमेज से खराब न हो जाए तो आज हम आपको 4 तरीके बताएंगे जिससे आप अपने फोन को सेफ रख सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 19, 2024 08:09
Share :
Smartphone Protect from Water Damage

Smartphone Protect from Water Damage: आज की इस कनेक्टेड दुनिया में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। फोन से हम इतने ज्यादा जुड़ गए हैं कि छोटा एक्सीडेंट होने पर तो सबसे पहले ये चेक करते हैं कि कहीं फोन को कोई डैमेज तो नहीं हुआ उसके बाद अपनी तरफ देखते हैं। वहीं बरसात के मौसम में भी खुद को बाद में देखते हैं पहले फोन को पानी से बचाने के जुगाड़ में लग जाते हैं क्योंकि पानी के कांटेक्ट में आने कि वजह से कई बार हमारे फोन डैमेज हो जाते हैं। हालांकि, कुछ टिप्स को फॉलो करके आप अपने डिवाइस को सिक्योर रख सकते हैं। आइए जानते हैं वाटर डैमेज से फोन को कैसे बचाएं…

वाटरप्रूफ फोन केस का उपयोग करें

अपने डिवाइस को बारिश के पानी से बचाने के लिए वाटरप्रूफ फोन केस में इन्वेस्ट करना बेस्ट है। ये केस खास तौर पर आपके फोन को नमी से सील करने और एक्सीडेंटल स्प्लैशेस या बारिश के कांटेक्ट से बचाने के लिए डिजाइन किए गए हैं। हमेशा हाई क्वालिटी वाले वॉटरप्रूफ केस ही खरीदें और खरीदने से पहले उसका एक क्विक Review जरूर देख लें।

ये भी पढ़ें : इस बार आ रहे हैं 4 नहीं बल्कि पांच नए iPhone

जिपलॉक बैग करें यूज  

अगर आपके पास वाटरप्रूफ केस नहीं है, तो आप एक जिपलॉक बैग का यूज भी कर सकते हैं। अपने फोन को बारिश की बूंदों से बचाने के लिए एक सील्ड जिपलॉक बैग के अंदर रखें। हालांकि यह वाटरप्रूफ केस के जितना तो सिक्योर नहीं है, लेकिन फिर भी यह पानी से होने वाले डैमेज को काफी हद तक कम कर देता है।

बारिश में न करें यूज

जब भी संभव हो, भारी बारिश में अपने फोन का यूज करने से बचें। बारिश की बूंदों के संपर्क में आने से डिवाइस के सेंसिटिव कंपोनेंट्स में पानी जाने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आपको भारी बारिश के दौरान अपने फोन का यूज करना पड़ता है, तो इसे एक छाते के नीचे या इसे सूखा रखने के लिए शेल्टर ढूंढें।

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

वाटरप्रूफ पाउच या बैग

बारिश के मौसम में अपने साथ हमेशा एक वाटरप्रूफ पाउच या बैग रखें। जो खास तौर पर इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को वाटर डैमेज से बचाने के लिए डिजाइन किया गया है। ये पाउच आपके फोन को वाटर डैमेज से बचाने के लिए एक एक्स्ट्रा लेयर ऑफर करता है। इसमें आपको सील्ड क्लोजर की सुविधा मिलती है, जिससे आप अपने फोन को सुरक्षित कहीं भी ले जा सकते हैं और उसे सूखा रख सकते हैं।

First published on: Feb 19, 2024 08:09 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें