---विज्ञापन---

Smartphone का चार्जर भी हो सकता है Blast! जरूर जान लें ये 3 बातें

Mobile Charger Care Tips in Hindi : क्या आपने कभी अपने चार्जर को ध्यान से देखा है? इस पर कई तरह के साइन बने होते हैं। जो आपको बड़ी मुसीबत से भी बचा सकते हैं। चलिए इनके बारे में जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Jan 24, 2024 08:00
Share :
Mobile Charger Care Tips in Hindi

Mobile Charger Care Tips in Hindi: स्मार्टफोन का यूज तो आज हम सभी करते हैं। फोन ने कई कामों को काफी आसान बना दिया है। बहुत से लोग तो पूरा दिन स्मार्टफोन से चिपके रहते हैं। यहां तक कि चार्जिंग के दौरान भी फोन नहीं छोड़ते। हालांकि ऐसा करना कई बार भारी पड़ जाता है। अभी तक ऐसे कई मामले हम सुन चुके हैं जहां चार्जिंग के दौरान स्मार्टफोन ब्लास्ट हुए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं फोन ही नहीं बल्कि चार्जर भी ब्लास्ट हो सकता है। जी हां, इसके पीछे का कारण फेक चार्जर या चार्जर पर मौजूद सिग्नल पर आपका ध्यान न देना हो सकता है। इसलिए आज हम आपको 4 ऐसी बातें बताएंगे जिन्हें आपको एक बार जरूर चेक करना चाहिए ताकि आप किसी घटना का शिकार न हो जाएं।

चार्जर पर Square साइन

अगर आप अपने चार्जर को ध्यान से देखेंगे तो आपको इस पर एक Square Sign दिखाई देगा। क्या आप इसका मतलब जानते हैं? दरअसल ये साइन बताता है कि चार्जर के अंदर के तार काफी अच्छी क्वालिटी के हैं और इस चार्जर से किसी को करंट नहीं लगेगा। अगर आपके चार्जर पर ऐसा कोई साइन नहीं है तो आपको चार्जर से बिजली का झटका भी लग सकता है। साथ ही वोल्टेज ज्यादा होने पर इसमें आग भी लग सकती है।

---विज्ञापन---

वीडियो से भी जानें इसके बारे में 

ये भी पढ़ें : Samsung Vs IPhone: दोनों फ्लैगशिप फोन में कौन है असली चैंपियन?

होम साइन  

अगर आप बस या ट्रैन में ट्रेवल करते हुए फोन को चार्ज करते हैं तो भी सावधान हो जाएं , पहले इस बात की जांच कर लें की आपका एडाप्टर इसे सपोर्ट करता है भी या नहीं। अगर चार्जर पर होम साइन बना हुआ है तो कभी भी इसे ट्रैन में यूज न करें। ऐसा करने से फोन भी खराब हो सकता है। इसलिए यदि आप नया चार्जर खरीदें तब भी इस बात का ध्यान रखें।

एम्पेयर  

चार्जर पर ये भी चेक करें कि ये कितने एम्पेयर का है। अगर आपका चार्जर ज्यादा एम्पेयर का है तो इसका मतलब यह है कि ये एक अच्छी क्वालिटी का चार्जर है। साथ ही कुछ चार्जर पर 8 का साइन भी बना होता है इसकी भी जांच कर लें। ये साइन केवल हाई क्वालिटी वाले चार्जर पर ही देखने को मिलता है। इसके अलावा आप BIS केयर ऐप के जरिए भी चार्जर की क्वालिटी का पता लगा सकते हैं।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Jan 24, 2024 08:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें