---विज्ञापन---

Meta की नई पॉलिसी जारी, कर्मचारियों को मेल कर WFH किया खत्म, कहा- “इतने दिन आना जरूरी”

Meta RTO Policy: मेटा दुनियाभर में अपने प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण जाना जाता है। यूजर्स के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के लिए भी कंपनी तरह-तरह की नई पॉलिसी लेकर आती रहती है। इस बार की नई पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर कंपनी की ओर से […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Aug 22, 2023 09:31
Share :
rto meta, amazon rto policy, microsoft rto 2023, facebook return to office policy, google remote work policy 2023, meta hybrid work, meta all-hands meeting, meta workers, facebook, instagram, meta
Meta

Meta RTO Policy: मेटा दुनियाभर में अपने प्रसिद्ध सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के कारण जाना जाता है। यूजर्स के साथ-साथ अपने कर्मचारियों के लिए भी कंपनी तरह-तरह की नई पॉलिसी लेकर आती रहती है। इस बार की नई पॉलिसी के तहत कर्मचारियों को ऑफिस बुलाने का आदेश दिया गया है। इसे लेकर कंपनी की ओर से सभी वर्कर्स को मेल के जरिए ऑफिस आने का आदेश दिया है।

सप्ताह में कम से कम तीन दिन आना जरूरी

मेल के माध्यम से कर्मचारियों को कहा गया है कि उन्हें नई पॉलिस के तहत ऑफिस आना होगा। कर्मचारियों को रोजाना ऑफिस में आकार काम करना होगा, चाहें तो हफ्ते में कम से कम 3 दिन व्यक्तिगत रूप से आकर भी काम कर सकते हैं। हालांकि, उन कर्मचारियों को छूट दी गई है जिन्होंन शुरुआत से ही रिमोट वर्क की परमीशन ले रखी है।

---विज्ञापन---

हर महीने की जाएगी निगरानी

मेटा की ओर से कर्मचारियों की निगरानी हर महीने मैनेजमेंट द्वारा की जाएगा, जिससे पता चल सकेगा कि नियम का पालन किया जा रहा है या नहीं। इसे ट्रैक करने के लिए बैज और स्टेटस टूल इंफोर्मेशन को मैनेजमेंट में रिव्यू करेगा। ऐसे में उन लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी जो इस नियम का पालन करता नजर नहीं आएगा।

सितंबर से नई पॉलिसी का करना होगा पालन

मेटा अपने कर्मचारियों के लिए इस RTO पॉलिसी को 5 सितंबर से एक्टिवेट करेगा। ऐसे में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को कुछ दिन का समय दिया है, जिसके बाद उन्हें ऑफिस जाकर अपना काम करना होगा। आपको जानकारी के लिए बता दें कि मेटा की ये RTO पॉलिसी जून के शुरुआत में पेश की गई थी। इस दौरान कहा गया था कि कर्मचारी को कार्यालय में काम करने के लिए सप्ताह में कुछ दिनों के लिए आना है।

---विज्ञापन---
HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Aug 22, 2023 09:31 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें