---विज्ञापन---

गैजेट्स

मार्क जुकरबर्ग ने Apple पर साधा निशाना; इनोवेशन बंद कर iPhone की सफलता से कमा रहा पैसे

जो रोगन के साथ अपने पॉडकास्ट के दौरान मार्क जुकरबर्ग ने एप्पल पर निशाना साधा और कहा कि वे आईफोन के नाम पर पैसे कमा रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने कंपनी के VR हेडसेट पर भी चर्चा की। आइए इसके बारे में जानते हैं।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Jan 11, 2025 17:23

Mark Zuckerberg Podcast: फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने एक पॉडकास्ट में बताया कि Apple ने नए और इनोवेटिव आइडिया पर काम करना बंद कर दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने ने यह भी कहा कि कंपनी अपने आईफोन की सफलता से पैसे कमा रही है। मेटा के सीईओ ने जो रोगन के साथ एक लंबी बातचीत के दौरान इन बातों पर जोर दिया। इसके अलावा उन्होंने कंपनी के विजन प्रो पर भी निशाना साधा। आइए इसके बारे में पॉडकास्ट में सुनते हैं।

आईफोन पर साधा निशाना

पॉडकास्ट के दौरान जुकरबर्ग ने आईफोन पर भी सवाल उठाए और कहा कि स्टीव जॉब्स ने iPhone का आविष्कार किया और अब कंपनी 20 साल बाद भी उसी के जरिए पैसे कमा रही है। जुकरबर्ग ने इस बात पर भी जोर दिया कि अब कम लोग नए iPhone खरीद रहे हैं क्योंकि हर नया वर्जन पिछले वर्जन से बहुत बेहतर नहीं है।

---विज्ञापन---

ऐप निर्माताओं से लेते हैं ज्यादा पैसे

पॉडकास्ट के दौरान मार्क ने कहा कि उन्हें लगता है कि Apple ऐप मेकर्स से बहुत ज्यादा पैसे वसूल कर iPhone की गिरती बिक्री की भरपाई कर रहा है। उन्होंने बताया कि वे डेवलपर्स पर 30 प्रतिशत कर लगाकर ऐसा करते हैं। अपनी परेशानी का कारण बताते हुए जुकरबर्ग ने कहा कि Apple अन्य कंपनियों के डिवाइस को iPhone के साथ सही ठग से काम नहीं करने देता। उन्होंने AirPods का उदाहरण देते हुए कहा कि Apple अन्य कंपनियों को समान कनेक्शन टेक्नोलॉजी का उपयोग करने से रोकता है। उन्होंने कहा कि अगर वे ऐसा करते, तो शायद AirPods के बहुत बेहतर कॉम्पिटिशन हो सकते हैं।

---विज्ञापन---

VR हेडसेट पर उठाए सवाल

मार्क ने पॉडकास्ट में एप्पल के नए VR हेडसेट पर भी निशाना साधा और कहा कि उनका 3,500 डॉलर वाला विजन प्रो मेटा के सस्ते हेडसेट जितना अच्छा नहीं है। हालांकि उन्होंने माना कि एप्पल इसमें सुधार कर सकता है, उन्होंने कहा कि “उनका दूसरा और तीसरा वर्जन उनके पहले वर्जन से बेहतर हो सकता है।

जब मेटा ने अपने रे-बैन स्मार्ट ग्लास को iPhone के साथ बेहतर तरीके से कनेक्ट करने की कोशिश की, तो Apple ने यह कहते हुए इनकार कर दिया कि ऐसा करना असुरक्षित है। जुकरबर्ग ने इस पर सवाल उठाते हुए कहा कि आपने अपने सिस्टम में सुरक्षा नहीं बनाई और अब इसे बहाने के रूप में इस्तेमाल कर रहे हैं। इसके जरिए वे इस बात पर जोर देते हैं कि केवल उनका प्रोडक्ट ही आसानी से डिवाइस से कनेक्ट हो सकता है। जुकरबर्ग का मानना है कि एप्पल अब नए इनोवेशन लाने में विफल हो रहा है और इसी कारण वह भविष्य में कॉम्पिटिशन में पिछड़ सकता है।

यह भी पढ़ें – Jio दे रहा है करोड़ों ग्राहकों को मुफ्त में YouTube Premium! जानें कैसे मिलेगा फायदा

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Jan 11, 2025 05:23 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें