---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 अप्रैल में Unisoc T616 SoC के साथ होगा लॉन्च! यहां डिटेल में जानें

Lava Blaze 2 Launch Date Price in India: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने हाल ही में भारत में बजट सेगमेंट में युवा 2 प्रो स्मार्टफोन (Lava Yuva 2 Pro) लॉन्च किया था। डिवाइस में पीछे की तरफ ग्लास जैसा फिनिश और MediaTek Helio SoC है। वहीं, अब कंपनी लावा ब्लेज 2 नामक एक और […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Mar 18, 2023 14:16
Share :
Lava Blaze 2, Lava Blaze 2 Smartphone, Lava Blaze 2 Price, Lava Blaze, Lava India

Lava Blaze 2 Launch Date Price in India: भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लावा ने हाल ही में भारत में बजट सेगमेंट में युवा 2 प्रो स्मार्टफोन (Lava Yuva 2 Pro) लॉन्च किया था। डिवाइस में पीछे की तरफ ग्लास जैसा फिनिश और MediaTek Helio SoC है।

वहीं, अब कंपनी लावा ब्लेज 2 नामक एक और बजट पेशकश के लिए तैयार हो रही है जो ग्लास बैक डिजाइन के साथ भी आ सकता है। कंपनी की ओर से आगामी लावा ब्लेज 2 को आजकल ट्रेंड में बने येलो-ऑरेंज मिक्स्ड कलर में लाया जा रहा है।

---विज्ञापन---

और पढ़िए – Moto G73 5G पहली बिक्री पर हुआ बेहद सस्ता, सिर्फ 2,499 में खरीदने का मौका!

Lava Blaze 2 Launch Date in India

लावा ब्लेज 2 को लेकर कहा जा रहा है कि भारत में ये बजट सेगमेंट फोन अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। उम्मीद की जा सकती है कि कंपनी महीने के शुरुआती दिनों में लावा ब्लेज 2 लॉन्च कर सकती है। इसके बाद कुछ ही दिन में फोन को खरीदने के लिए भी ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर्स में उपलब्ध करवा दिया जा सकता है। भारत में ये फोन ब्लेज 5जी का स्थान लेगा। फोन के एक नए लीक से इसके डिजाइन और प्रमुख स्पेसिफिक्स का पता चला है।

---विज्ञापन---

Lava Blaze 2 Specifications (Rumored)

टिपस्टर मुकुल शर्मा के अनुसार, लावा ब्लेज़ 2 अप्रैल में लॉन्च होगा। दुर्भाग्य से इसके सटीक रिलीज की तारीख की अभी पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन आने वाले समय में फोन की लॉन्च डेट भी सामने आ सकती है। कहा जा रहा है कि इसे 10,000 रुपये से कम के सेगमेंट (Smartphone under 10K) में लॉन्च किया जा सकता है। ब्लेज 2 को यूनिसोक चिपसेट द्वारा संचालित होने के लिए इत्तला दे दी गई है।

और पढ़िए –Vivo V27 की प्री-बुकिंग आज से शुरू, जानें कहां, कैसे और कितने रुपये में कर सकेंगे बुक?

अधिक विशेष रूप से, लोकप्रिय यूनिसोक T616 SoC है। इसके पिछले हिस्से पर ग्लास जैसी फिनिश होगी। इसके अलावा हमें उम्मीद है कि इसमें ब्लेज़ 5जी की तरह एचडी+ पैनल होगा। हालांकि खुलासा नहीं किया गया है, इसमें फिर से पिछले मॉडल के समान एक हाई रिफ्रेश रेट पैनल हो सकता है। हम 90Hz रिफ्रेश रेट स्क्रीन की उम्मीद करते हैं।

Lava Yuva 2 Pro in India

आपको जानकारी के लिए बता दें कि हाल ही में लावा ने युवा 2 प्रो स्मार्टफोन को भारत में लॉन्च किया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपये है। इस डिवाइस में एचडी+ रेजोल्यूशन के साथ 6.5 इंच का वाटर-ड्रॉप नॉच डिस्प्ले है। वाटर-ड्रॉप नॉच में सेल्फी क्लिक करने के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा है। इसमें कुछ कैमरा फीचर्स के साथ 5MP का लेंस है।

टॉप पर ये फोन MediaTek Helio G37 चिपसेट द्वारा संचालित है, जो 4GB रैम और 64GB ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है। बॉक्स से बाहर ये फोन Android 12 OS पर काम करता है। इसमें 5000mAh की बैटरी है।

और पढ़िए – गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: Mar 17, 2023 08:34 AM
संबंधित खबरें