---विज्ञापन---

Laptop Speed Boost Tips: क्या लैपटॉप चल रहा है कछुए की चाल? तो Hidden Settings से बढ़ाएं Speed

Laptop Speed Boost Tips: आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट लैपटॉप स्पीड बूस्ट टिप्स लेकर आये हैं जिनका यूज करके आप अपने लैपटॉप को सुपरफास्ट बना सकते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 26, 2023 10:05
Share :
Laptop Speed Boost Tips

Laptop Speed Boost Tips: Covid के बाद से वर्क फ्रॉम होम (Work From Home) का चलन काफी तेजी से बढ़ा है। बहुत सी कंपनियां अभी भी अपने कर्मचारियों से घर बैठे काम करवा रही हैं। जिसके बाद से कई लोगों के लिए लैपटॉप एक बेहद जरूरी डिवाइस बन गया है। ऑफिशियल वर्क के अलावा लैपटॉप का यूज पढ़ाई, मनोरंज समेत कई अन्य कार्यों में भी किया जाता है। लैपटॉप की जरूरत बढ़ने के साथ ही इसकी स्पीड में समय के साथ कमी आने लगती है।

कई बार तो लैपटॉप की स्पीड कछुए से भी स्लो हो जाती है। इस कारण काम करने में भी बहुत समस्या आने लगती है। ऐसे में आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है आज हम आपके लिए कुछ बेस्ट Laptop Speed Boost टिप्स लेकर आये हैं। जिन्हें फॉलो करने के बाद आपका पुराना लैपटॉप सुपरफास्ट हो जाएगा। आइए लैपटॉप की स्पीड बढ़ाने का तरीका जानते हैं।

---विज्ञापन---

इस वीडियो से भी जानें Laptop Speed Boost Tips

---विज्ञापन---

स्टार्टअप टास्कस को करें कम

जब आप अपना लैपटॉप ऑन करते हैं तो कई प्रोग्राम अपने आप स्टार्ट हो जाते हैं। इससे न केवल डिवाइस का यूज करने से पहले का टाइम  बढ़ जाता है, बल्कि बैकग्राउंड में इतने सारे प्रोग्राम चलने से सेंट्रल प्रोसेसिंग यूनिट (सीपीयू) का भी काफी असर पड़ता है। जिसके कारण  आपके कंप्यूटर का स्टार्टअप टाइम स्लो हो सकता है। इसके साथ ही अन्य एप्लिकेशन को लॉन्च करना भी कठिन हो जाता है। इसलिए जो भी जरूरी न हो उन सभी ऐप्स और प्रोग्राम को स्टार्टअप टास्क से एंड कर दें। इससे आपके लैपटॉप की स्पीड काफी बूस्ट हो जाएगी।

अनयूज्ड ऐप्स करें अनइंस्टाल  

समय के साथ, हम अपने लैपटॉप पर कई प्रोग्राम और ऐप्स डाउनलोड करते हैं, लेकिन हम रेगुलर उनमें से केवल कुछ का ही यूज कर पाते हैं। इसके अलावा, आपके कंप्यूटर में संभवतः पहले से इंस्टॉल किए गए ऐप्स आए होंगे जिन्हें आप कभी नहीं ओपन करते। लैपटॉप को फ़ास्ट करने के लिए आपको इन सभी ऐप्स को अनइंस्टाल कर देना चाहिए। मेमोरी जितनी खाली रहेगी, इससे आपके लैपटॉप की स्पीड उतनी ही बूस्ट होगी।

इस वीडियो से भी जानें Laptop Speed Boost Tips

https://www.youtube.com/shorts/PMktx7huJdY

डिस्क क्लीनअप का करें यूज

डिस्क क्लीनअप यूटिलिटी एक विंडोज टूल है जो आपके कंप्यूटर से अननेसेसरी प्रोग्राम्स और फाइलों का कैलकुलेशन करता है और उन्हें हटा देता है। यह आपके कंप्यूटर से उन गलत फाइलों को साफ करने का एक शानदार तरीका है जिनके एक्सिस्टेंस के बारे में आप नहीं जानते होंगे। ऐसा करने से आपका लैपटॉप तेजी से काम करेगा।

news 24 Whtasapp Channel

OS फिर से रीइंस्टॉल करें

विंडोज आपके कंप्यूटर की सभी फाइलें खोए बिना ऑपरेटिंग सिस्टम को रीइंस्टॉल करने का भी ऑप्शन देता है। विंडोज को रीइंस्टॉल करना आपके कंप्यूटर पर रीसेट बटन दबाने जैसा है। ओएस को हटाने और रीइंस्टॉल करने से, केवल आपकी आवश्यक फाइलें ही रहेंगी।

इस वीडियो से भी जानें Laptop Speed Boost Tips

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 26, 2023 10:05 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें