---विज्ञापन---

Jio दे रहा है एक रिचार्ज से पूरे परिवार को कई सुविधा का लाभ! जानें क्या है प्लान?

Jio Recharge Plan: भारतीय प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई शानदार प्लान ऑफर करती रहती है। इनमें से एक प्लान कई बेनिफिट्स के साथ है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ 1 ही व्यक्ति नहीं बल्कि चार लोग एक साथ कर सकते हैं। जी हां, जियो के पास एक फैमली रिचार्ज प्लान है जो कम […]

Edited By : Simran Singh | Updated: Jul 20, 2023 14:41
Share :
jio phone recharge plan, jio recharge data plan, jio new recharge plan, jio recharge 399, jio recharge online, jio unlimited calling plan, Reliance Jio, Jio jio 399 plan details Jio plan

Jio Recharge Plan: भारतीय प्रसिद्ध टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो अपने ग्राहकों को कई शानदार प्लान ऑफर करती रहती है। इनमें से एक प्लान कई बेनिफिट्स के साथ है, जिसका इस्तेमाल सिर्फ 1 ही व्यक्ति नहीं बल्कि चार लोग एक साथ कर सकते हैं।

जी हां, जियो के पास एक फैमली रिचार्ज प्लान है जो कम कीमत में आता है। बेनिफिट्स के तौर पर प्लान में 75 जीबी डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के अलावा कई बेनिफिट्स शामिल हैं। आइए जियो के इस फैमली रिचार्ज प्लान के बारे में जानते हैं।

---विज्ञापन---

Jio Family Recharge Plan under 400

जियो का फैमली रिचार्ज प्लान 399 रुपये का आता है। इस प्लान को एक साथ चार लोग इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्लान में डेटा, कॉलिंग और एसएमएस का बेनिफिट मिलता है। जियो का 399 रुपये वाला ये प्लान 75GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेली 100 एसएमएस बेनिफिट के साथ आएगा।

---विज्ञापन---

99 रुपये पर भी मिलेगा लाभ

इस पोस्टपेड प्लान में 399 रुपये में 30 दिन फ्री ट्रायल का भी मिलेगा। इसमें कुल 4 लोग प्लान का बेनिफिट उठा सकेंगे। प्लान में प्रति महीने 99 रुपये तक के चार्ज के साथ आंतरिक सदस्यों मिलेगी। इस प्लान में 1 महीने के ट्रायल के बाद चार्ज शुरू होगा। इसके बाद यूजर्स प्लान में जियो के आधिकारिक वेबसाइट से 3 सिम तक जोड़ सकेंगे।

Jio Rs 399 Broadband Plan

आपको जानकारी के लिए बता दें कि जियो फाइबर अपने ग्राहकों को 399 रुपये वाला ब्रॉडबैंड प्लान है। इसमें यूजर 30 Mbps स्पीड के साथ अनलिमिटेड डेटा के साथ आता है। इस प्लान में 30 दिनों तक की वैधता मिलती है। ये प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग के साथ आता है। इसके साथ ही जियो एप्स का फ्री इस्तेमाल भी किया जा सकता है। ये भी एक फैमली प्लान ही है जिसका इस्तेमाल 4 लोग कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Simran Singh

First published on: Jul 20, 2023 02:41 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें