---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio का नया अविष्कार बदल देगा टेक्नोलॉजी की दुनिया, जल्द आएगा AI पावर क्लाउड कंप्यूटर

Jio Latest News: अगर आपके पास एक ऐसा कंप्यूटर हो, जिसे किसी भी स्क्रीन से जोड़ते ही वह चालू हो जाए और बिना किसी भारी सिस्टम के आपका हर काम आसान बना दे। अब यह सपना हकीकत बनने जा रहा है। Jio जल्द ही ऐसा AI पावर क्लाउड कंप्यूटर लॉन्च करने वाला है, जो टेक्नोलॉजी की दुनिया में तहलका मचा देगा।

Author Edited By : Ashutosh Ojha Updated: Mar 2, 2025 15:12
mukesh ambani akash ambani
mukesh ambani akash ambani

Jio Latest News: अगर आपके पास एक ऐसा कंप्यूटर हो, जो बिना किसी भारी-भरकम सेटअप के, सिर्फ एक स्क्रीन से जुड़कर काम करने लगे। ऐसा कंप्यूटर जो न सिर्फ आपके सारे काम आसान बनाए, बल्कि आपको खुद का AI एप्लिकेशन बनाने की भी ताकत दे। सुनने में यह किसी साइंस फिक्शन जैसी बात लगती है, लेकिन जल्द ही यह हकीकत बनने वाली है। मुकेश अंबानी और आकाश अंबानी की कंपनी ऐसा धमाका करने जा रही है, जिसे सुनकर टेक्नोलॉजी की दुनिया में हलचल मच जाएगी। आखिर यह AI कंप्यूटर क्या है और कब होगा लॉन्च? आइए जानते हैं…

Jio का नया क्लाउड-आधारित AI PC आने वाला है

रिलायंस Jio जल्द ही एक नया और खास प्रोडक्ट लॉन्च करने वाला है। यह एक क्लाउड-आधारित AI पर्सनल कंप्यूटर होगा, जिसे किसी भी स्क्रीन से जोड़कर इस्तेमाल किया जा सकेगा। Jio इन्फोकॉम लिमिटेड के चेयरमैन आकाश अंबानी ने हाल ही में टेक वीक मुंबई में इसकी घोषणा की। उन्होंने बताया कि यह क्लाउड PC एक दमदार डिवाइस होगा, जिस पर AI एप्लिकेशन भी बनाए जा सकेंगे। हालांकि अभी इसकी लॉन्च डेट की कोई पक्की जानकारी नहीं दी गई है।

---विज्ञापन---

सस्ते दाम में नई तकनीक लाने की योजना

आकाश अंबानी ने कहा कि उनकी कंपनी ऐसे प्रोडक्ट लाना चाहती है, जिन्हें करोड़ों भारतीय आसानी से इस्तेमाल कर सकें। Jio हमेशा अपने ग्राहकों को सस्ते दामों में अच्छी सेवाएं देने पर ध्यान देता है। इसी के तहत कंपनी जल्द ही अपना नया क्लाउड PC लॉन्च करेगी, जिससे लोग घर बैठे पूरा कंप्यूटर इस्तेमाल कर सकेंगे। इसके अलावा Jio एक नई सेवा जियोब्रेन भी शुरू करने वाला है। यह मशीन लर्निंग को बढ़ावा देगी और नेटवर्क व क्लाउड पर काम करेगी। यह सेवा खासतौर पर बिजनेस के लिए होगी।

JioHotstar ऐप की नई शुरुआत

Jio ने हाल ही में JioHotstar ऐप भी लॉन्च किया है, जो JioCinema और Disney+ Hotstar की कंटेंट लाइब्रेरी को एक साथ लाता है। पिछले साल कंपनी ने इन दोनों प्लेटफॉर्म्स के मर्जर की घोषणा की थी और अब इस प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है। पिछले महीने Disney+ Hotstar को आधिकारिक रूप से JioHotstar के रूप में रीब्रांड किया गया। इस तरह Jio लगातार नई तकनीकों और सेवाओं के साथ भारतीय उपभोक्ताओं के लिए बेहतर डिजिटल अनुभव लाने की दिशा में काम कर रहा है।

HISTORY

Edited By

Ashutosh Ojha

First published on: Mar 02, 2025 03:12 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें