---विज्ञापन---

गैजेट्स

Jio का 500 रुपये वाला धमाकेदार प्लान, डेटा से लेकर 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस

जियो ने 500 रुपये का नया न्यू ईयर रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें 28 दिनों की वैलिडिटी में आपको डेटा कॉलिंग के साथ 14 OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिल रहा है. ऐसे बेनिफिट्स इस पैक को वैल्यू फॉर मनी बनाते हैं.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Dec 22, 2025 14:28
Jio recharge
Jio का 500 रुपये वाला धमाकेदार प्लान. (Photo- AI)

Jio Recharge: नए साल की शुरुआत से पहले जियो ने अपने यूजर्स को एक खास तोहफा दिया है. कंपनी ने 500 रुपये का नया न्यू ईयर रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसमें रोजमर्रा की जरूरतों के साथ-साथ एंटरटेनमेंट का भी पूरा ध्यान रखा गया है. यह प्लान उन लोगों को ध्यान में रखकर लाया गया है, जो कम बजट में डेटा, कॉलिंग और OTT प्लेटफॉर्म्स का एक साथ फायदा लेना चाहते हैं.

28 दिनों की वैलिडिटी के साथ फुल पैक

---विज्ञापन---

जियो का यह 500 रुपये वाला प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आता है. यानी करीब एक महीने तक यूजर्स बिना किसी टेंशन के इस प्लान का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह प्लान रेगुलर यूजर्स के लिए एक बैलेंस्ड ऑप्शन माना जा रहा है.

रोज मिलेगा 2GB डेटा

---विज्ञापन---

इस रिचार्ज प्लान में यूजर्स को हर दिन 2GB हाई-स्पीड डेटा दिया जाता है. पूरे 28 दिनों की वैलिडिटी में कुल 56GB डेटा मिलता है, जो वीडियो स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया और ऑफिस या स्टडी के काम के लिए काफी है.

अनलिमिटेड कॉलिंग और 100 SMS प्रतिदिन

डेटा के अलावा इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग की सुविधा भी मिलती है. इसके साथ ही रोजाना 100 SMS पूरे वैलिडिटी पीरियड तक दिए जाते हैं, जिससे कॉल और मैसेजिंग की जरूरत पूरी हो जाती है.

14 OTT प्लेटफॉर्म्स का मिलेगा एक्सेस

जियो के इस न्यू ईयर प्लान की सबसे बड़ी खासियत इसका OTT बेनिफिट है. इस प्लान के साथ यूजर्स को 14 अलग-अलग OTT प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस मिलता है, जिससे एंटरटेनमेंट का पूरा पैकेज मिल जाता है. 500 रुपये के इस रिचार्ज प्लान में YouTube Premium, Amazon Prime Mobile एडिशन, JioHotstar और Sony LIV जैसे पॉपुलर प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस दिया जा रहा है. इसके अलावा Zee5, Lionsgate Play, Discovery Plus, Sun NXT जैसे कई दूसरे प्लेटफॉर्म्स भी इसमें शामिल हैं.

क्लाउड स्टोरेज और स्मार्ट सर्विसेज का फायदा

जियो इस प्लान के साथ JioAICloud का 50GB स्टोरेज भी दे रहा है, जिससे फोटो, वीडियो और जरूरी फाइल्स को सुरक्षित रखा जा सकता है. साथ ही JioHome का दो महीने का फ्री ट्रायल भी इस पैक का हिस्सा है.

Google Gemini Pro का भी मिलेगा एक्सेस

इस प्लान के तहत कंपनी Google Gemini Pro का एक्सेस भी दे रही है. जानकारी के मुताबिक, Gemini Pro का 18 महीने का प्लान अलग से 35,100 रुपये का आता है, ऐसे में यह बेनिफिट इस रिचार्ज को और भी खास बनाता है.

किन यूजर्स के लिए है यह प्लान

जियो का यह 500 रुपये वाला न्यू ईयर प्लान उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प है, जो कम कीमत में रोजमर्रा की मोबाइल सर्विस के साथ OTT प्लेटफॉर्म्स और डिजिटल टूल्स का फायदा लेना चाहते हैं. डेटा, कॉलिंग और एंटरटेनमेंट तीनों को एक साथ कवर करने वाला यह प्लान वैल्यू फॉर मनी साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- JioFiber और JioAirFiber यूजर्स के लिए जरूरी खबर, मिनटों में ऐसे बदलें Wi-Fi पासवर्ड

First published on: Dec 22, 2025 02:28 PM

jio
संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.