---विज्ञापन---

सिर्फ 12 हजार रुपये के बजट में आ रहा है Sony के AI Camera वाला फोन, iPhone जैसी लेगा तस्वीरें!

iQOO Z9 Lite 5G : इस महीने iQOO अपना सबसे सस्ता 5G फोन लॉन्च करने जा रहा है जिसकी कीमत 12 हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है लेकिन इसमें जबरदस्त कैमरा देखने को मिलने वाला है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Jul 3, 2024 07:02
Share :
iQOO Z9 Lite 5G

iQOO Z9 Lite 5G launch Price and Features: iQOO ने पिछले कुछ सालों में स्मार्टफोन मार्केट में अपनी अलग पहचान बनाई है। अब कंपनी के अगले स्मार्टफोन iQOO Z9 Lite 5G को लॉन्च करने की खबरें काफी समय से इंटरनेट पर आ रही हैं। यह भी बताया गया कि यह भारत में ब्रांड का पहला एंट्री-लेवल स्मार्टफोन लॉन्च होने वाला है और अब, कंपनी ने ऑफिशियल तौर पर फोन के भारत में लॉन्च की डेट कंफर्म कर दी है। चलिए इसके बारे में जानें…

iQOO Z9 Lite 5G की लॉन्च डेट

एक सोशल मीडिया पोस्ट में, iQOO के सीईओ निपुण मार्या ने लिखा, “क्या आप स्लो चल रहे हैं? – अब और नहीं! #FullyLoaded5G एक्सपीरियंस आपका इंतजार कर रहा है! #iQOOZ9Lite” उन्होंने एक टीजर फोटो भी शेयर की, जिसमें फोन को ब्लू कलर में एक पैटर्न के साथ दिखाया गया है। टीजर में फोन में समानांतर पैरेलल पैटर्न में दो रियर कैमरे देखे जा सकते हैं। फोन 15 जुलाई को भारत आएगा। लॉन्च का टाइम  अभी कंफर्म नहीं है।

सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन

iQOO Z9 Lite कहा जा रहा है कि iQOO Z9 का सस्ता मॉडल होगा, जो बजट फ्रेंडली यूजर्स को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है। डिवाइस ब्राउन और ब्लू कलर में उपलब्ध होने की उम्मीद है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि Z9 Lite वीवो के T3 लाइट का ही रीब्रांडेड वर्जन हो सकता है। अगर ये लीक्स सही होते हैं, तो iQOO Z9 Lite में वीवो T3 लाइट के जैसे फीचर्स होंगे, जिसे वीवो का सबसे किफायती 5G स्मार्टफोन बताया जा रहा है।

Image

ये भी पढ़ें : Airtel Recharge Plans: Jio के बाद एयरटेल के भी महंगे हुए प्लान्स, लिस्ट में चेक करें कौन-सा रिचार्ज प्लान हुआ महंगा?

कीमत भी कम

iQOO का मौजूदा लाइनअप 20,000 रुपये से कम कीमत में Z9 और Z9x मॉडल पेश कर रहा है, लेकिन Z9 Lite और भी अधिक बजट-फ्रेंडली होने की उम्मीद है। लीक्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 12,000 रुपये या उससे कम हो सकती है, जो इसे एंट्री-लेवल 5G स्मार्टफोन बाजार में एक जबरदस्त ऑप्शन बना देगा। हालांकि, ये सिर्फ संभावित कीमत है और ऑफिशियल प्राइस लॉन्च के समय बताई जाएगी।

फोटोग्राफी होगी सबसे जबरदस्त

अगर iQOO Z9 Lite में Vivo T3 Lite जैसा फीचर्स मिलते हैं तो इसमें MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट होगा, जो कि Realme Narzo N65 और C65 जैसे किफायती 5G फोन में है। इसके अलावा, Z9 Lite में 50-मेगापिक्सल का Sony AI कैमरा होने की बात कही जा रही है, जो सेकेंडरी सेंसर के साथ जबरदस्त तस्वीरें लेगा। इस प्राइस रेंज में ये डिवाइस सबसे अच्छी फोटोग्राफी ऑफर कर सकता है।

First published on: Jul 03, 2024 07:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें