---विज्ञापन---

Gaming के दीवानों के लिए आ रहा तगड़ा फोन, देखें लॉन्च से लेकर फीचर्स तक सबकुछ

iQoo Neo 9 Racing Edition: iQoo जल्द ही एक और दमदार फोन लॉन्च करने का प्लान बना रहा है। जिसे कंपनी iQoo Neo 9 रेसिंग एडिशन के नाम से मार्केट में पेश कर सकती है।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Mar 11, 2024 11:03
Share :
iQoo Neo 9 Racing Edition

iQoo Neo 9 Racing Edition: क्या आप भी Gaming के शौकीन हैं तो आपके लिए एक गुड न्यूज है। जी हां, iQoo जल्द ही Neo 9 रेसिंग एडिशन स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है। यह हैंडसेट iQoo Neo 9 लाइनअप में शामिल होगा, जिसे पिछले साल दिसंबर में चीन में पेश किया गया था। अभी इस लाइनअप में iQoo Neo 9 और iQoo Neo 9 Pro शामिल है। वहीं अब कंपनी इस फोन का रेसिंग एडिशन लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। हाल ही में एक टिपस्टर ने स्मार्टफोन के कुछ फीचर्स को ऑनलाइन शेयर किया है। कहा जा रहा है कि iQoo Neo 9 रेसिंग एडिशन में Realme GT Neo 6 जैसा ही चिपसेट होने वाला है।

मिलेगा 144Hz का रिफ्रेश रेट

टिपस्टर डिजिटल चैट स्टेशन ने एक पोस्ट में बताया है कि एक नया iQoo Neo 9 वेरिएंट जल्द ही लॉन्च हो सकता है। MySmartPrice की रिपोर्ट के मुताबिक ये फोन iQoo Neo 9 रेसिंग एडिशन के नाम से मार्केट में आएगा। जिसमें 144Hz रिफ्रेश रेट और 2,160Hz PWM डिमिंग रेट के साथ 6.78-इंच 1.5K 8T LTPO OLED डिस्प्ले मिलने की संभावना है। ये भी कहा जा रहा है कि 8T LTPO टेक्नोलॉजी बैटरी को बहुत कम यूज करती है जो फोन के बैटरी बैकअप को काफी ज्यादा बढ़ा देगी।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें : 40 हजार रुपये में भी मिल सकता है Apple IPhone 15, जान लें पूरा कैलकुलेशन

प्रोसेसर भी होगा दमदार

टिपस्टर ने यह भी बताया कि iQoo Neo 9 रेसिंग एडिशन में स्नैपड्रैगन 8s Gen 3 SoC होने वाला है। यही प्रोसेसर Realme GT Neo 6 में भी दिए जाने की उम्मीद है। इसके अलावा, कहा जा रहा है कि iQoo Neo 9 रेसिंग एडिशन में डुअल रियर कैमरा यूनिट होगी जिसमें 50-मेगापिक्सल Sony IMX920 प्राइमरी सेंसर और अल्ट्रावाइड लेंस के साथ जोड़ा गया सेकेंडरी 8-मेगापिक्सल सेंसर शामिल हो सकता है, जो बेस iQoo Neo 9 मॉडल के समान है। एमएसपी रिपोर्ट में कहा गया है कि हैंडसेट अप्रैल में लॉन्च हो सकता है। फोन के बारे में ज्यादा जानकारी इसके लॉन्च के करीब सामने आने की उम्मीद है।

---विज्ञापन---

iQoo Neo 9 में मिलते हैं ये फीचर्स

बात करें iQoo Neo 9 की तो इसमें 6.78-इंच 144Hz फुल-HD+ AMOLED डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर, 50-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप और 16-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा के साथ आता है। यह फोन एंड्रॉयड 14-बेस्ड ओरिजिनओएस के साथ आता है और इसमें 120W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,160mAh की बैटरी मिलती है।

ये भी पढ़ें : OnePlus Nord 4 की जल्द होगी भारत में एंट्री! लॉन्च से पहले कीमत और स्पेसिफिकेशन्स लीक

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Mar 11, 2024 11:03 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें