iQOO 15 Launch: iQOO अपना नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन iQOO 15 भारत में लॉन्च करने जा रहा है. कंपनी ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर इसकी जानकारी दी है. चीन में यह डिवाइस पहले ही बिक्री पर आ चुका है और अब भारतीय मार्केट में यह iQOO 13 सीरीज का सक्सेसर बनेगा. इस फोन में Qualcomm Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर, नया OriginOS 6 इंटरफेस, और शानदार डिस्प्ले डिजाइन मिलने वाला है.iQOO इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X इसकी जानकारी देते हुआ बताया कि ये फोन 26 नबंवर को लॉन्च किया जाएगा.
Introducing the all-new #iQOO15, crafted for those who don’t wait for the future – they race towards it.
Experience performance that keeps you in the lead.
Save the date for November 26th.
What are you most hyped to experience? Tell us below! #iQOO15 #BeTheGOAT pic.twitter.com/KbNNZECaE0---विज्ञापन---— iQOO India (@IqooInd) October 28, 2025
मिलेगा नया Dynamic Glow इंटरफेस
कंपनी ने हाल ही में अपने नए OriginOS 6 इंटरफेस की झलक भी दिखाई है, जो iQOO 15 को पावर करेगा. यह सिस्टम Android 16 पर बेस्ड है और इसमें नया Dynamic Glow डिजाइन दिया गया है, जो स्मूद एनीमेशन और क्लीन लेआउट पर फोकस करता है. यह नया इंटरफेस होम स्क्रीन, लॉक स्क्रीन और ऐप लेआउट में एक फ्रेश विजुअल एक्सपीरियंस देता है.
OriginOS 6: Inspired by Nature, Rooted in Comfort
Natural beauty meets elegant design. The real-life scenarios merge into Origin Design. Bringing an intuitive, effortless and comfortable digital experience. Hi, let's begin!#iQOO #OriginOS #OriginOS6 #SmoothATOrigin pic.twitter.com/2SCpGW2pRq---विज्ञापन---— iQOO India (@IqooInd) October 26, 2025
Apple से इन्सपायर्ड डिजाइन
OriginOS 6 का डिजाइन कुछ हद तक Apple के Liquid Glass लुक से प्रेरित है. इसमें गोल आइकॉन, कर्व्ड विजेट्स, और लेयर्ड विजुअल लेआउट मिलता है. सिस्टम में रियल-टाइम ब्लर इफेक्ट, स्टैक्ड नोटिफिकेशन, और एक नया फीचर Atomic Island जोड़ा गया है. यह फीचर iPhone के Dynamic Island की तरह है, जिससे यूजर्स ऊपर से ही नोटिफिकेशन, म्यूजिक कंट्रोल या टाइमर जैसे टूल्स को आसानी से एक्सेस कर पाएंगे.
iQOO 15 के स्पेसिफिकेशंस
हालांकि कंपनी ने अभी भारतीय वर्जन के स्पेसिफिकेशन कन्फर्म नहीं किए हैं, लेकिन चीन में लॉन्च हुए वेरिएंट से हमें अच्छी झलक मिलती है. इसमें 6.85 इंच का Samsung M14 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 2K रिजॉल्यूशन (1440×3168 पिक्सल) और 144Hz रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है. फोन में Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट और Adreno 840 GPU दिया गया है. साथ ही, यह 16GB LPDDR5X RAM और 1TB तक की UFS 4.1 स्टोरेज के साथ आ सकता है.
कैमरा सेटअप
फोटोग्राफी के लिए iQOO 15 में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है. इसमें 50MP का प्राइमरी सेंसर, 50MP टेलीफोटो लेंस (100x डिजिटल जूम) और 50MP अल्ट्रा-वाइड कैमरा शामिल हैं. फ्रंट में 32MP का सेल्फी कैमरा मिलेगा, जो वीडियो कॉलिंग और सोशल मीडिया यूजर्स के लिए बेहतरीन एक्सपीरियंस देगा.
बैटरी और चार्जिंग
फोन में 7,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 100W वायर्ड और 40W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करती है. यानी यह फोन न सिर्फ पावरफुल है बल्कि तेजी से चार्ज भी होगा. फोन का वजन लगभग 221 ग्राम है और इसकी मोटाई 8.1mm रखी गई है.
ये भी पढ़ें- Nothing Phone 3a Lite 5G Launch: नया बजट स्मार्टफोन 29 अक्टूबर को होगा लॉन्च, जानें फीचर्स और कीमत
डिजाइन और बिल्ड क्वालिटी
iQOO 15 का डिजाइन पहले से ज्यादा प्रीमियम और एर्गोनोमिक है. इसके पतले बेजल, कर्व्ड एजेस और एलिगेंट कलर ऑप्शन्स इसे फ्लैगशिप लुक देते हैं. यह फोन स्टाइल और टेक्नोलॉजी का बेहतरीन मिश्रण पेश करेगा.
किससे होगी टक्कर
iQOO 15 की टक्कर भारत में OnePlus 13, Xiaomi 17, Samsung Galaxy S25, और Google Pixel 9 Pro जैसे फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स से होगी. परफॉर्मेंस और फीचर्स के मामले में यह फोन प्रीमियम रेंज में मजबूत दावेदार साबित हो सकता है.
iQOO 15 एक ऐसा स्मार्टफोन है जो फ्लैगशिप परफॉर्मेंस, शानदार डिस्प्ले और एडवांस कैमरा सेटअप का मिश्रण है. नवंबर में इसका लॉन्च भारतीय मार्केट में फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स की रेस को और तेज करने वाला है.










