---विज्ञापन---

खुद Swipe Up होंगी Reels, गजब का आएगा Feel; जानें कैसे

iPhone Tips and Tricks: क्या आप भी कंबल से हाथ बाहर निकाले बिना रील्स का मजा लेना चाहते हैं तो एक बार जरूर इस ट्रिक को Try करें।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 10, 2023 11:51
Share :
iPhone Tips and Tricks

iPhone Tips and Tricks: इंस्टाग्राम आज भारत समेत दुनिया भर में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया (Social Media) प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है और इसे हर दिन करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला ये ऐप अब केवल फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म (Photo Sharing Platform) तक सिमित नहीं रहा है जैसा कि ये अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था। हालांकि जब से कंपनी ने प्लेटफॉर्म पर रील्स फीचर को रोल आउट किया है तब से तो इसकी पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है।

वीडियो से जानें 25 Hidden iPhone Tricks

दिन की शुरुआत हो या रात को नींद न आ रही हो, बस आज हम फोन ओपन करते ही रील्स में Swipe Up करने लग जाते हैं, लेकिन सर्दी के मौसम में कंबल से हाथ बाहर निकाल कर Swipe Up करना काफी मुश्किल लगता है। ऐसे में हम सभी चाहते हैं कि कोई आकर हमारे फोन में Swipe Up करता रहे और हम बिना रुके रील्स का मजा ले सकें। अब आपकी इसी समस्या को दूर करने के लिए हम आपको एक गजब फीचर के बारे में बताएंगे। जिसका यूज करके आप अपनी आवाज से ही रील्स में Swipe Up कर सकते हैं।

वॉइस से Reels में Swipe Up कैसे करें?

  • इसके लिए सबसे पहले तो आपके पास एक आईफोन होना जरूरी है।
  • फिर फोन की सेटिंग में जाएं
  • यहां से Accessibility ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • Accessibility में जाने के बाद वॉइस कंट्रोल ऑप्शन में जाएं।
  • वॉइस कंट्रोल टॉगल को ऑन कर दें और कमांड ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • अब यहां से एक न्यू कमांड क्रिएट करें।
  • इसके बाद Next बोल कर वॉइस को सेव करें और स्क्रीन पर Swipe Up करें।
  • आखिर में इंस्टाग्राम ऐप पर इस कमांड को सेट कर दें।
  • इतना करते ही अब आप रील्स को बिना फोन को छुए स्क्रॉल कर पाएंगे।

वीडियो से भी जानें इस ट्रिक के बारे में

First published on: Dec 10, 2023 11:48 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें