---विज्ञापन---

गैजेट्स

क्या अगले साल नहीं आएगा iPhone 18? Apple का बड़ा प्लान हुआ लीक!

Apple ने अभी iPhone 17 सीरीज लॉन्च की ही थी कि iPhone 18 की चर्चाएं शुरू हो गईं. लेकिन अब खबर है कि बेस मॉडल अगले साल नहीं आएगा! जानें क्यों Apple ने लॉन्च को 2027 तक टालने की तैयारी की है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 4, 2025 14:56
टल सकता है iPhone 18 का लॉन्च.
टल सकता है iPhone 18 का लॉन्च.

iPhone 18 Launch Rumours: Apple ने हाल ही में iPhone 17 सीरीज को लॉन्च किया है और यह अभी मार्केट में चर्चा का विषय बनी हुई है. लेकिन लॉन्च के कुछ ही हफ्तों बाद अब अगले बड़े iPhone यानी iPhone 18 सीरीज को लेकर खबरें और अफवाहें सामने आने लगी हैं. सबसे बड़ी चर्चा यही है कि Apple अगले साल iPhone 18 का बेस मॉडल लॉन्च नहीं करेगा.

iPhone 18 बेस मॉडल पर संशय

रिपोर्ट्स के मुताबिक, iPhone 18 बेस मॉडल 2026 में नहीं आएगा. इसके बजाय Apple इसे 2027 की पहली छमाही तक टाल सकता है. हालांकि, iPhone 18 सीरीज के बाकी मॉडल जैसे iPhone 18 Pro, iPhone 18 Pro Max और iPhone 18 Fold अगले साल लॉन्च हो सकते हैं.

---विज्ञापन---

2026 की लाइनअप कैसी हो सकती है?

लीक्स के अनुसार, 2026 में Apple कुल पांच नए मॉडल पेश कर सकता है-

  • iPhone 17e (स्प्रिंग लॉन्च)
  • iPhone 18 Pro
  • iPhone 18 Pro Max
  • iPhone Air 2
  • iPhone 18 Fold

इस तरह Apple अपनी प्रीमियम सीरीज पर ज्यादा फोकस करेगा.

---विज्ञापन---

एक्सपर्ट्स की राय

यह पहली बार नहीं है जब ऐसी खबर सामने आई हो. जाने-माने एनालिस्ट मिंग-ची कुओ ने भी iPhone 17 के लॉन्च से पहले यही भविष्यवाणी की थी. उनका मानना है कि Apple प्रीमियम मॉडल्स को ज्यादा प्रमोट करेगा और बेस मॉडल को 2027 तक रोकेगा.

ये भी पढ़ें- iPhone का स्टोरेज फुल? यहां है स्मार्ट तरीके से स्पेस मैनेज करने के टिप्स

iPhone 17 रहेगा लोगों की पहली पसंद

क्योंकि iPhone 18 का बेस मॉडल 2027 तक टल सकता है, ऐसे में 2026 के दौरान ज्यादातर लोगों के लिए अपग्रेड का विकल्प iPhone 17 सीरीज ही रहेगा. इसमें पहले से ही बड़े अपग्रेड्स दिए गए हैं, इसलिए यह यूजर्स के बीच पॉपुलर बने रहने की पूरी संभावना है.

iPhone 18 के संभावित फीचर्स

जब भी iPhone 18 लॉन्च होगा, इसमें Apple का नया A20 सिलिकॉन चिप देखने को मिल सकता है, जो iPhone 17 में आए A19 चिप से ज्यादा पावरफुल होगा. इसके अलावा, 18-मेगापिक्सल सेंटर स्टेज कैमरा भी iPhone 18 सीरीज में जारी रहेगा, जिसे पहली बार iPhone 17 लाइनअप में पेश किया गया था.

ये भी पढ़ें- अब पैसे खर्च करने की जरूरत नहीं! फ्री में मिलेगा स्मार्ट AI Comet ब्राउजर

First published on: Oct 04, 2025 02:56 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.