---विज्ञापन---

गैजेट्स

वो 4 कारण जो सबसे सस्ते iPhone को खरीदने पर कर देंगे मजबूर, कल शुरू होगी सेल  

iPhone 16e price in India: क्या आप भी सबसे सस्ता आईफोन, iPhone 16e खरीदने की सोच रहे हैं तो पहले ये 4 कारण जरूर जान लें। इन्हें जानकर आप भी फोन को खरीदने पर मजबूर हो जाएंगे।

Author Edited By : Sameer Saini Updated: Feb 27, 2025 17:05
iPhone 16e

iPhone 16e Reasons to Buy: iPhone 16e आ गया है और यह उन लोगों के लिए एक बेस्ट ऑप्शन है जो Apple के लेटेस्ट लाइनअप में एक किफायती एंट्री की तलाश कर रहे हैं। जबकि कई लोगों को उम्मीद थी कि यह iPhone SE 3 का अपग्रेड होगा, लेकिन कंपनी ने इसे iPhone 16 सीरीज के तहत ही पेश किया है। आज फोन के प्री-ऑर्डर खत्म हो रहे हैं और कल यानी 28 फरवरी से फोन की सेल शुरू हो रही है। बड़ा सवाल ये है कि क्या आपको इसे खरीदना चाहिए? आइए वो चार कारण जानें जो सबसे सस्ते iPhone को खरीदने पर कर आपको भी मजबूर कर देंगे। चलिए इनके बारे में जानें…

iPhone 16e को खरीदने के 4 कारण

फोन में एक नया डिजाइन

---विज्ञापन---

iPhone 16e iPhone SE 3 के पुराने लुक से काफी ज्यादा अलग है। इसमें चंकी बेजेल और होम बटन नहीं है। इसके बजाय डिवाइस में 6.1 इंच के डिस्प्ले और फेस आईडी के लिए नॉच के साथ एक स्लीक डिजाइन में पेश किया गया है। फ्लैट एल्युमीनियम फ्रेम इसे प्रीमियम फील देता है और डस्ट और वाटर रेजिस्टेंस के लिए IP68 रेटिंग SE 3 की IP67 रेटिंग की तुलना में अपग्रेड है।

पावरफुल चिपसेट

---विज्ञापन---

iPhone 16e में iPhone 16 में मिलने वाला A18 चिप देखने को मिल रहा है, जो टॉप परफॉर्मेंस देता है। 8GB RAM और 4-कोर GPU के साथ, यह फोन बिना किसी परेशानी के रोजमर्रा के कामों से लेकर हैवी गेम तक सब कुछ संभाल सकता है। यही नहीं फोन की असली खासियत इसकी बैटरी लाइफ है। Apple 26 घंटे तक के वीडियो प्लेबैक का दावा करता है, जो iPhone SE 3 द्वारा पेश किए गए 15 घंटों की तुलना में बहुत बड़ा अपग्रेड है।

Apple इंटेलिजेंस  

iPhone 16e पूरी तरह से Apple के AI फीचर्स को सपोर्ट करता है, जिसे Apple इंटेलिजेंस के रूप में जाना जाता है। इसका मतलब है कि इसे आने वाले सालों में अपडेट और नए फीचर्स भी मिलेंगे, जो इसे अपने पिछले मॉडल की तुलना में और भी बेहतर बना देता है। यही नहीं इस फोन में विज़ुअल इंटेलिजेंस भी देखने को मिल रहा है। हालांकि इसे शुरू में iPhone 16 के कैमरा कंट्रोल बटन के लिए एक्सक्लूसिव माना जा रहा था, लेकिन अब Apple ने इसे iPhone 16e पर एक्शन बटन में जोड़ दिया है।

एक्शन बटन

फोन में एक और बड़ा अपग्रेड एक्शन बटन है, जिसे सबसे पहले iPhone 15 Pro मॉडल पर पेश किया गया था। यह रेगुलर म्यूट स्विच को बदल देता है और आपको कैमरा, फ्लैशलाइट या विज़ुअल इंटेलिजेंस जैसे फीचर्स का क्विक एक्सेस देता है। हालांकि इसमें iPhone 16 की तरह कोई कैमरा कंट्रोल बटन नहीं है, फिर भी एक्शन बटन बहुत सारे काम कर सकता है।

iPhone 16e: भारत में कीमत

iPhone 16e तीन स्टोरेज वेरिएंट में आता है। बेस 128GB मॉडल की कीमत 59,900 रुपये है, 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपये है और 512GB स्टोरेज वाले टॉप वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये है।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Feb 27, 2025 05:05 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें