---विज्ञापन---

iPhone 16 Plus Review: क्या यह सच में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है? खरीदने से पहले खुद जानिए

iPhone 16 Plus Review: क्या आप भी बड़ी स्क्रीन वाले फोन पसंद करते हैं? अगर हां तो iPhone 16 Plus आपके लिए एक बेस्ट ऑप्शन हो सकता है लेकिन क्या यह सच में वैल्यू फॉर मनी स्मार्टफोन है? आइए जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Dec 30, 2024 06:48
Share :
iPhone 16 Plus Review

iPhone 16 Plus Review: एप्पल का नया iPhone 16 Plus इस समय अपने डिजाइन और फीचर्स की वजह से खूब चर्चा में है। इस फ़ोन के डिजाइन में ना सिर्फ नयापन है बल्कि इसका फील भी बेहद प्रीमियम है। फोन में एक नया कंट्रोल बटन मिलेगा जिसे टास्क के लिए कस्टमाइज भी किया जा सकेगा। iPhone 16 Plus के साथ A18 बायोनिक चिपसेट मिलेगा जो इसमें पहले तुलना में बेहतर है। इसके अलावा इस फोन में काफी कुछ है जो यूजर्स को पसंद आएगा।

कीमत और उपलब्धता

iPhone 16 Plus में आपको 3 स्टोरेज वेरिएंट मिलते हैं। इसके  128GB वेरिएंट की कीमत 89,900 रुपये (MRP) है, जबकि 256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपये (MRP) है और 512GB वेरिएंट की कीमत 1,19,900 रुपये (MRP) है, इस फ़ोन को ऑनलाइन और ऑफ लाइन स्टोर्स से आप खरीद सकते हैं इस फ़ोन पर कुछ अच्छे ऑफर्स भी चल रहे हैं। फोन को आप 128GB और 256GB स्टोरेज में भी खरीद सकते हैं। बॉक्स में डिवाइस के साथ एक Type-C चार्जर केबल मिलती है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Plus Review

डिजाइन और डिस्प्ले

Apple ने iPhone 16 Plus के डिजाइन में इस नयापन देने की कोशिश की है। फ़ोन के रियर में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। और इस बार कैमरे कैमरा मॉडल में लेंस को डायगोनेली के बजाय वर्टिकली रखा गया है। इस स्मार्टफोन में ग्लास और एल्युमिनियम फ्रेम दिया गया है। इस फोन का वजन 199 ग्राम है और यह हैवी फील नहीं देता IP68 रेटेड यह फ़ोन स्प्लैश, पानी और डस्ट से सुरक्षित रहता है।

---विज्ञापन---

iPhone 16 Plus Review

कंपनी का दावा है कि  30 मिनट तक यह 6 मीटर गहरे पानी में रह सकता है। साथ ही एक नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है और विजुअल इंटेलिजेंस फीचर भी है जो कि कैमरे के लिए है। iPhone 16 Plus में आपको 6.7 इंच की सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिल रही है जोकि एक OLED डिस्प्ले है जिसका पीक ब्राइटनेस 2,000 निट्स है। डिस्प्ले पर सिरेमिक शील्ड की प्रोटेक्शन है। डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 60Hz है, डिस्प्ले स्मूथ और ब्राइट है। डिजाइन के मामले में यह फोन प्रीमियम और डिस्प्ले के मामले में स्मूथ है।

iPhone 16 Plus Review

कैमरा

iPhone 16 Plus में एडवांस डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है जिसमें एक लेंस 48 मेगापिक्सल का और दूसरा 12 मेगापिक्सल  का है। कैमरे का अपर्चर f/1.6 है जिसकी वजह से  लो लाइट फोटोग्राफी भी काफी बेहतर मिलती है। कैमरे से आप 24 मेगापिक्सल और 48 मेगापिक्सल में एचडी तस्वीरें क्लिक कर सकते हैं। इस फोन में फोन के साथ 4x ऑप्टिकल जूम और 10x डिजिटल जूम मिलता है। इस फोन  के साथ नया कैमरा कंट्रोल बटन दिया गया है जो सफायर क्रिस्टल ग्लास का है और मेटल फ्रेम में इसे फिट किया गया है।

iPhone 16 Plus Review

इस फोन के कैमरे से 4K Dolby Vision वीडियो रिकॉर्ड करने की सुविधा मिलती है। फोन में 12MP मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है जिसका अपर्चर ƒ/1.9 है। एपल ने इस फोन के कैमरे पर काफी शनदार काम किया है जो फोटोग्राफी और वीडियो शूट करते समय आप फील कर सकते हैं। कैमरे के साथ कई सारे फिल्टर मिलते हैं जिन्हें आप कस्टमाइज भी कर सकते हैं।

इसका ज़ूम निराश नहीं करता। इस फ़ोन से  मैक्रो फोटोग्राफी भी कर सकते है। साथ ही दूर के फोटो को डेप्थ कैमरा विद ऑटोफोकस कर सकते हैं। iPhone 16 Plus के कैमरे से आप काफी शानदार फोटोग्राफी और वीडियो शूट कर सकते हैं।

परफॉर्मेंस

iPhone 16 Plus Review

iPhone 16 Plus में A18 चिपसेट दिया गया है जिसके साथ iOS 18 भी है। दोनों फोन के साथ AI का सपोर्ट मिलता है। A18 प्रोसेसर एक्स्ट्रा रैम ऑफर करता है और यह A16 के मुकाबले फास्ट है। डेली यूज और मल्टीटास्किंग के दौरान फोन निराश होने का मौका नहीं देता। हैवी यूज़ के बाद भी यह हीट नही होता। फ़ोन में लगी बैटरी फुल चार्ज के बाद एक दिन आराम से निकाल देती है। कंटेंट क्रिएटर्स की यह पहली पसंद बन सकता है।

ये भी पढ़ें : Amazon दे रहा है आधी कीमत पर 32 इंच Smart TV, नए साल से पहले लपक लो डील

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Dec 29, 2024 05:30 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें