iPhone 15 Series Discount Offers: काफी वक्त से कहा जा रहा था कि नई iPhone 16 सीरीज के लॉन्च के बाद, पुराने मॉडल्स की कीमतों में गिरावट देखने को मिल सकती है। लॉन्च के बाद ऐसा ही कुछ देखने को मिला, नई सीरीज के बाद iPhone 15 सीरीज की कीमतों में भारी गिरावट आई है। iPhone 15 को जहां 2023 में 79,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया था। अब, Flipkart पर बिना किसी ऑफर के 69,900 रुपये में लिस्टेड है। देखा जाए तो फोन 10 हजार रुपये सस्ता हो गया है।
हालांकि, जल्द ही फ्लिपकार्ट पर बिग बिलियन डेज सेल आने वाली है जहां ये डिवाइस सबसे कम कीमत पर देखने को मिल सकता है। ई-कॉमर्स वेबसाइट पूरी iPhone 15 सीरीज पर छप्परफाड़ डिस्काउंट देने की तैयारी में है। एप्लिकेशन पर, एक झलक देते हुए, Flipkart ने शेयर किया है कि पूरी सीरीज पर शानदार डील मिलेगी, जिसमें iPhone 15, 15 Plus, 15 Pro और 15 Pro Max शामिल है लेकिन ई-कॉमर्स दिग्गज ने अभी फोन पर कितना डिस्काउंट मिलेगा इसका खुलासा नहीं किया है।
इसके लिए आपको 23 सितंबर तक इंतजार करना होगा, जब Flipkart डिस्काउंट प्राइस का खुलासा करेगा। इस बीच, सवाल बना हुआ है कि क्या अब आपको iPhone 15 खरीदना चाहिए? चलिए इसके बारे में भी जानें…
iPhone 15 Series आपको खरीदनी चाहिए या नहीं?
यह सच है कि iPhone 15 सीरीज अब एक साल पुरानी हो गई है और हाल ही में लॉन्च की गई iPhone 16 सीरीज में iPhone 15 सीरीज की तुलना में कई बदलाव देखने को मिल रहे हैं लेकिन अभी भी पिछले जेनरेशन के मॉडल्स को खरीदना एक बेस्ट डील है, खासकर अगर आपके पास प्रो मॉडल के लिए बजट है। iPhone 15 Pro और Pro Max को iPhone 16 की तरह ही सभी सॉफ्टवेयर अपडेट मिलेंगे।
प्रो मॉडल्स में मिलेगा Apple इंटेलिजेंस
यही नहीं इस इन दो डिवाइस पर तो कंपनी Apple इंटेलिजेंस भी पेश करेगी। हालांकि iPhone 15 Pro और Pro Max नई सीरीज के आते ही डिस्कंटीन्यू हो चुके हैं, लेकिन यह ध्यान देने वाली बात है कि जो स्टॉक बचा है, वो अब सबसे कम कीमत पर उपलब्ध होगा।
iOS 18 का भी मिलेगा सपोर्ट
बेस मॉडल की बात करें तो iPhone 15 और 15 Plus दोनों ही iOS 18 पर ऑफर किए जाने वाले हर कस्टमाइजेशन को सपोर्ट करेंगे लेकिन इनमें Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट नहीं मिलेगा। जहां iPhone 16 के बेस मॉडल में नया डिजाइन है, तो वहीं Pro मॉडल 15 Pro से मिलते-जुलते ही है।