---विज्ञापन---

गैजेट्स

Intel 2025: नए सीईओ लिप-बू टैन का बड़ा विजन

इंटेल अपने नए सीईओ के नेतृत्व में तेजी से आगे बढ़ने की कोशिश कर रहा है और 2025 में तकनीकी क्षेत्र में अपनी मजबूती साबित करने के लिए तैयार है।

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: Apr 1, 2025 18:42
intel
intel

हाल ही में इंटेल ने अपना हर साल होने वाला इवेंट ‘Intel Vision 2025’ का आयोजन किया, जहां इंटेल के सीईओ लिप-बू टैन पहली बार पब्लिक्ली प्रेजेंट हुए। साथ ही उन्होंने कंपनी के भविष्य को लेकर अपनी योजनाओं का खुलासा किया और बताया कि इंटेल किस दिशा में आगे बढ़ रहा है।

ग्राहकों पर फोकस है पहली प्राथमिकता

लिप-बू टैन ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता ग्राहकों से जुड़ना और उनकी जरूरतों को समझना है। वे चाहते हैं कि इंटेल सिर्फ एक चिप सप्लायर न होकर ग्राहकों का असली पार्टनर बने।

---विज्ञापन---

इंजीनियरिंग और AI तकनीक पर जोर

टैन का दूसरा फोकस इंजीनियरिंग एक्सीलेंस पर है। वे एक AI और सॉफ्टवेयर-आधारित डिजाइन अप्रोच अपनाना चाहते हैं, जिससे खासतौर पर डिजाइन की गई चिप्स ग्राहकों की जरूरतों के हिसाब से बनाई जा सकें।

इंटेल 18A तकनीक पर क्या अपडेट है?

इंटेल के चर्चित 18A प्रोसेस टेक्नोलॉजी को लेकर भी टैन ने अपडेट दिया। उन्होंने बताया कि यह तकनीक समय के अनुसार विकसित हो रही है और 2025 के सेकंड क्वार्टर तक इसके हाई-वॉल्यूम प्रोडक्शन की उम्मीद है। इसे इंटेल के नए पैंथर लेक क्लाइंट प्रोसेसर में इस्तेमाल किया जाएगा।

---विज्ञापन---

इंटेल की नई रणनीति

इंटेल अपनी फाउंड्री रणनीति को और बेहतर बनाने पर काम कर रहा है ताकि बाजार में अपनी अलग पहचान बना सके। साथ ही इंटेल अपनी परफॉर्मेंस और क्वालिटी पर भी विशेष ध्यान देने की योजना बना रहा है। टैन का कहना है कि “सर्वश्रेष्ठ उत्पाद ही जीतते हैं”, इसलिए इंटेल बेहतरीन परफॉर्मेंस, एफिशिएंसी और क्वालिटी देने पर ध्यान देगा। इसके आलावा इंटेल केवल अपनी बिक्री ही नहीं बल्कि ग्राहकों की जरूरतों को हल करके उनकी सफलता में अपना योगदान भी देना चाहता है। हालांकि, टैन ने यह भी स्वीकार किया कि इंटेल की योजनाएं वैश्विक घटनाओं, सप्लाई चेन चुनौतियों और इंडस्ट्री की बदलती स्थिति के कारण बदल भी सकती हैं।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: Apr 01, 2025 05:19 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें