Instant Geyser Disadvantages: आजकल मार्केट में इंस्टेंट और छोटू गीजर की डिमांड लगातार बढ़ रही है। लोग सस्ते के चक्कर में इन्हें जमकर खरीद रहे हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि ये छोटू गीजर कई परेशानियां खड़ी कर सकते हैं? यहां आज हम आपको 5 ऐसे बड़े कारण, बताएंगे जिनकी वजह से आपको इन्हें खरीदने से पहले दो बार सोचना चाहिए। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें…
वाटर स्टोरेज कैपेसिटी
चाहे वो इंस्टेंट गीजर हो या छोटू गीजर, इसकी कैपेसिटी 3 से 10 लीटर तक ही होती है। हमने इंस्टेंट गीजर का लगातार इस्तेमाल करके देखा है ये कुछ देर तक तो गर्म पानी देता है इसके बाद कुछ देर के लिए बंद हो जाता है। ऐसे में बड़े परिवार या ज्यादा पानी की जरूरत होने पर तो ये गीजर आपके लिए मुश्किल बन सकता है।
मरम्मत में हो सकती है दिक्कत
इंस्टेंट गीजर का साइज काफी छोटा होता है और इसके पार्ट्स भी थोड़े अलग हो सकते हैं। ऐसे में अगर ये खराब हो जाता है तो इसे ठीक करवाना महंगा और टाइम कन्सुमिंग हो सकता है। साथ ही हर जगह इसके पार्ट्स आपको आसानी से नहीं मिलेंगे।
ज्यादा इस्तेमाल सही नहीं
इंस्टेंट गीजर लंबे टाइम तक लगातार इस्तेमाल के लिए नहीं बनाए गए। अगर एक साथ कई लोग गर्म पानी का इस्तेमाल करेंगे, तो आपको थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है। कुछ इंस्टेंट गीजर तो ओवर हीट होने के बाद ऑटो कट हो जाते हैं, जिसकी वजह से गर्म की जगह ठंडा पानी आने लगता है।
ये भी पढ़ें : Flipkart सेल से पहले आधी कीमत पर मिल रहे हैं 55 इंच के Smart TV, देखें 3 बेहतरीन डील्स
पानी का प्रेशर भी समस्या
अगर आप टॉप फ्लोर पर रहते हैं तो ऐसे में पानी का प्रेशर भी इंस्टेंट गीजर के लिए समस्या बन सकता है। जी हां, ऐसी कंडीशन में इंस्टेंट गीजर सही से काम नहीं करता। हमने भी ये चीज खुद टेस्ट की है पानी का फ्लो जैसे ही कम होता है तो इंस्टेंट गीजर बार बार ऑटो कट करने लगता है।
सेफ्टी फीचर्स की कमी
छोटू गीजर में ओवर हीटिंग काफी आम है, जो कभी-कभी सेफ्टी के लिहाज से खतरनाक साबित हो सकता है। सस्ते और लोकल ब्रांड के गीजर में सेफ्टी फीचर्स की भी कमी होती है, इसके जरिए शॉर्ट सर्किट या ब्लास्ट का खतरा भी काफी ज्यादा रहता है।