---विज्ञापन---

Instagram Reels बनाने वालों की मौज! Idea देने में AI करेगा मदद, जानिए कैसे

Instagram Reels Idea Generation Tools : क्या आपको भी रील्स के लिए एक अच्छा आईडिया सोचने में काफी वक्त लग जाता है? तो अब इस काम को AI आपके लिए मिनटों में कर देगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Feb 12, 2024 08:02
Share :
Instagram Reels Idea Generation Tools

Instagram Reels Idea Generation Tools: इंस्टाग्राम सबसे पॉपुलर इमेज-शेयरिंग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बन गया है। भारत ही नहीं दुनियाभर में इसके यूजर्स लगातार बढ़ते जा रहे हैं लेकिन कंपनी ने जब से प्लेटफार्म पर रील्स फीचर को रोल आउट किया है तब से तो इसकी पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। रील्स का क्रेज तो लगातार बढ़ता जा रहा है और कुछ क्रिएटर्स तो इससे महीने के लाखों कमा रहे हैं। हालांकि अगर आप भी रोजाना या हफ्ते में एक बार रील बनते हैं तो जानते ही होंगे कि नए नए Idea ढूंढ़ना कितना मुश्किल काम है।

AI करेगा मदद

ऐसा भी देखा गया है कि इंस्टाग्राम भी ऐसी रील्स को ज्यादा पुश करता है जो यूनिक आइडिया पर बनी होती है लेकिन क्या हो अगर आपका ये काम भी AI कर दे? जी हां, आज हम आपको एक ऐसा ही टूल बताएंगे जिसका यूज करके आप किसी भी केटेगरी से जुड़ा यूनिक आईडिया ले सकते हैं। खास बात यह है कि ये टूल पूरी तरह से फ्री है। इसे यूज करना भी काफी आसान है। चलिए इस AI टूल के बारे में विस्तार से जानते हैं।

ये भी पढ़ें : ये ऐप खुद आपके Babu-Shona को भेजेगा Good Morning का मैसेज

Optimo Tool Suite

यह एक AI Powered Marketing टूल है जिसका यूज आप बहुत से कामों में कर सकते हैं आप इससे सिर्फ रील्स के आईडिया ही नहीं बल्कि कीवर्ड रिसर्च जैसे काम भी कर सकते हैं। साथ ही यहां आपको यूट्यूब स्क्रिप्ट और वीडियो टाइटल भी मिल जाएंगे। आपको इधर जिस भी केटेगरी से जुड़ा कुछ कंटेंट चाहिए बस आपको उसके बारे में बॉक्स में लिख देना है और Click to Generate पर क्लिक करना है।  इतना करते ही आपको पूरी स्क्रिप्ट मिल जाएगी।

Optimo Tool Suite कैसे करें यूज?

  • इस AI टूल का यूज करने के लिए आपको गूगल पर Askoptimo सर्च करना है।
  • यहां से आपको फर्स्ट रिजल्ट वाली वेबसाइट Optimo. AI Powered Marketing Tools पर जाना है।
  • इधर आपको थोड़ा सा स्क्रोल करने पर  बहुत से ऑप्शन दिखाई देंगे यहां से सोशल मीडिया सेलेक्ट करें।
  • इसके बाद यहां से Instagram Reel Ideas ऑप्शन को सेलेक्ट करें।
  • बस अब आप जिस भी केटेगरी से जुड़ा यूनिक आईडिया चाहते हैं उसके बारे में बॉक्स में लिखें।
  • इसके बाद Click to Generate पर क्लिक करें।
  • इतना करते ही आपको अपनी रील के लिए बहुत सारे आईडिया मिल जाएंगे।

ये भी पढ़ें : स्मार्टफोन की RAM हो जाएगी डबल! जानिए कैसे

Instagram Reel Templates  

इसके अलावा कंपनी ने हाल ही में Instagram रील्स क्रिएटर्स के लिए रील टेम्पलेट फीचर पेश किया था जिसका यूज करके आप आसानी से रील बना सकते हैं। इस फीचर के आने से रील्स बनाना काफी ज्यादा आसान हो गया है। इसके लिए आपको बस रील सेक्शन में जाकर Reel Templates सेलेक्ट करना है। इसके बाद अपनी फोटो वीडियो को इसमें ऐड करें। बस अब कुछ ही मिनटों में आपकी रील बनकर तैयार हो जाएगी।

First published on: Feb 12, 2024 08:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें