---विज्ञापन---

Instagram Reels होंगी वायरल! सिर्फ इस AI टूल से बनाएं Videos

Instagram Reel Tips and Tricks: क्या आपके भी इंस्टाग्राम रील्स वायरल नहीं हो रहे हैं? तो आज से ही आप भी इस AI टूल का यूज करें।

Edited By : Sameer Saini | Jan 12, 2024 06:00
Share :
Instagram Reel Tips and Tricks
इंस्टाग्राम रील टिप्स एंड ट्रिक्स

Instagram Reel Tips and Tricks: मेटा के स्वामित्व वाला Instagram भारत ही नहीं इन दिनों दुनिया भर में तेजी से पॉपुलर हो रहा है। आपने शायद देखा होगा कि जब से प्लेटफार्म पर रील्स फीचर रिलीज हुआ है तब से तो इसकी पॉपुलैरिटी नेक्स्ट लेवल पर पहुंच गई है। इस फीचर ने सबसे ज्यादा शॉर्ट वीडियो कंटेंट को बढ़ावा दिया है। यहां तक कि गूगल ने भी यूट्यूब में यूट्यूब शॉर्ट्स नाम से कुछ समय पहले शार्ट वीडियो के लिए शानदार फीचर ऐड किया था लेकिन आज कई यूजर्स की शिकायत है कि उनकी वीडियोस वायरल नहीं हो रही। क्या आप भी उन्हीं में से एक हैं?

क्यों वायरल नहीं हो रहा वीडियो?

पहले समझिये क्यों आपकी वीडियोस वायरल नहीं हो रही। ये बहुत जरूरी है कि जो भी आप पोस्ट करें वो बिल्कुल नया और कुछ हटके हो, इसके साथ ही जो कुछ आप पोस्ट करते हैं उसे किस तरह से पेश कर रहे हैं सारा खेल इसी पर टिका हुआ है। आप जितने सुंदर ढंग से वीडियो तैयार करेंगे उतना ही आपके वीडियो वायरल होने के चांस बढ़ जाएंगे। फिर आप चाहें तो इंस्टाग्राम पर पोस्ट करें या यूट्यूब पर, यकीन मानिए सभी प्लेटफार्म पर आपको भर-भर के व्यूज मिलेंगे।

वीडियो में देखें Top AI Video Tools

ये भी पढ़ें : ये Alarm Clock Apps आपको ब‍िस्‍तर से उठाकर ही छोड़ेंगे!

AI का करें यूज  

वहीं, AI ने आज इस काम को काफी आसान बना दिया है। आप अपनी वीडियो की क्वालिटी से लेकर उसे प्रेजेंट करने के तरिके को AI के जरिये पूरी तरह से बदल सकते हैं। वीडियो को मजेदार बनाने के लिए इसमें कैप्शंस जोड़ सकते हैं। इसी काम को करने के लिए हम आपके लिए एक AI टूल लेकर आये हैं। इस स्टाइल में आज कई बड़े क्रिएटर भी वीडियोस पोस्ट कर रहे हैं। यहां तक कि आप इस AI टूल का यूज करके MrBeast जैसे Videos भी बना सकते हैं जो देखने में काफी कूल लगती हैं।

Submagic Tool

हम जिस टूल की बात कर रहे हैं उसका नाम Submagic टूल है। यहां सबसे पहले आपको Sign in कर लेना है और अपनी वीडियो को अपलोड कर दें। इतना करते ही आपको वीडियो के लिए कैप्शन मिल जाएंगे। इधर से आप एक क्लिक पर कोई भी कैप्शन स्टाइल चुन सकते हैं। यहां आपको हिंदी में भी कैप्शन ऐड करने का ऑप्शन मिल जाएगा। खास बात यह है कि AI टूल खुद ही आप जो बोल रहे हैं उससे कैप्शन तैयार कर लेता है आपको इसके लिए कोई स्क्रिप्ट लिखने की भी जरूरत नहीं है।

वीडियो में देखें कैसे करें इस AI टूल का यूज

ये भी पढ़ें : Dating और Social Media ऐप्स पर Scams को कैसे बढ़ावा दे रहा AI?

First published on: Jan 12, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें