---विज्ञापन---

Instagram पर Close friends के साथ कैसे शेयर करें Reels और पोस्ट, देखें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

Instagram New Features: Instagram पर अब आप चुनिंदा दोस्तों के साथ पोस्ट और रील्स शेयर कर सकते हैं। इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 16, 2023 10:39
Share :
Instagram New Features

Instagram New Features: इंस्टाग्राम भारत समेत दुनिया भर में सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक है और इसे हर दिन करोड़ों लोग यूज करते हैं। मेटा के स्वामित्व वाला ऐप सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म नहीं है जैसा कि यह अपने शुरुआती दिनों में हुआ करता था। पिछले कुछ वर्षों में कंपनी ने कई नए फीचर्स को जोड़ा है जिसने ऐप को यूज करने का तरीका बदल दिया है और इसे अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी यूज किया जा रहा है।

वहीं अब कंपनी अपने क्लोज फ्रेंड्स फीचर का विस्तार कर रही है, जिससे यूजर्स स्टोरी और नोट्स के अलावा चुनिंदा दोस्तों के ग्रुप के साथ पोस्ट और रील्स शेयर कर सकेंगे। मार्क जुकरबर्ग ने हाल ही में एक और नए अपडेट की घोषणा करते हुए कहा कि अब इंस्टाग्राम यूजर्स को अपनी प्राइवेसी और प्लेटफॉर्म पर शेयर किए जाने वाले कंटेंट पर अधिक कंट्रोल मिलेगा। क्लोज फ्रेंड्स के साथ शेयर की गई रील्स और पोस्ट पर लाइक और कमेंट भी केवल क्लोज फ्रेंड्स लिस्ट में शामिल लोग ही कर पाएंगे।

---विज्ञापन---

क्लोज फ्रेंड्स के साथ इंस्टाग्राम पोस्ट कैसे शेयर करें?

  • इंस्टाग्राम ऐप खोलें और अपने Feed पर जाएं।
  • नई पोस्ट शेयर करने के लिए स्क्रीन के नीचे “+” आइकन पर टैप करें।
  • आप जिस प्रकार की पोस्ट बनाना चाहते हैं उसे चुनें (फोटो, वीडियो या स्टोरी)।
  • अपने फोन की गैलरी से वह तस्वीर या वीडियो चुनें जिसे आप शेयर करना चाहते हैं।
  • अपनी पोस्ट में एक कैप्शन ऐड करें।
  • कैप्शन बॉक्स के नीचे “ऑडियंस” ऑप्शन पर टैप करें।
  • यहां से Close Friends ऑप्शन पर टैप करें।
  • अपनी पोस्ट पब्लिश करने के लिए ऊपरी दाएं कोने में “शेयर” बटन पर टैप करें।

---विज्ञापन---

क्लोज फ्रेंड्स के साथ इंस्टाग्राम रील कैसे शेयर करें?

  • इंस्टाग्राम ऐप खोलें और स्क्रीन के नीचे “+” आइकन पर टैप करें। ऑप्शन में से “रील” चुनें।
  • नया वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए रिकॉर्ड बटन पर टैप करके रखें, या अपने फोन की गैलरी से मौजूदा वीडियो अपलोड करने के लिए कैमरा रोल आइकन पर टैप करें।
  • अपनी रील में इफेक्ट और म्यूजिक ऐड करें।
  • कैप्शन बॉक्स के नीचे “ऑडियंस” ऑप्शन पर टैप करें। यहां भी आपको Close Friends लिस्ट ऑप्शन पर टैप करना है।
  • एक बार जब आप सभी सेटिंग्स कर लें तो तो ऊपरी दाएं कोने में “Share” बटन पर टैप करें।
  • इसके बाद आपकी रील केवल Close Friends के साथ ही शेयर होगी।

HISTORY

Edited By

Sameer Saini

First published on: Nov 16, 2023 10:39 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें