Instagram New Features: मेटा ने हाल ही में घोषणा की है कि वह इंस्टाग्राम और व्हाट्सएप सहित अपने प्लेटफॉर्म पर एक नए एआई टूल ला रहा है। टूल में एआई स्टीकर जैसी सुविधाएं शामिल होंगी, जो यूजर्स को टेक्स्ट कमांड का यूज करके स्टीकर बनाने की सुविधा देगी। बता दें कि ये फीचर्स फिलहाल अभी भी टेस्टिंग में है। हालांकि अब ऐसा लग रहा है कि मेटा ने चुपचाप अपने इंस्टाग्राम ऐप के लिए एक नया स्टीकर फीचर रोल आउट कर दिया है।
व्हाट्सएप की तरह, इंस्टाग्राम पर भी अब ये फीचर यूजर्स को तस्वीरों से कस्टम स्टीकर बनाने और शेयर करने की सुविधा देता है। हालांकि यह सुविधा फिलहाल सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध नहीं है, मेटा इसे जल्द ही सभी के लिए ला सकता है। न्यूज 24 ने इस फीचर को सबसे पहले अपने आईओएस के इंस्टाग्राम पर नोटिफिकेशन के जरिए देखा, जिसमें इस फीचर के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही इसमें पर्सनलाइज्ड स्टीकर बनाने के तरीके के बारे में भी बताया गया था।
ये भी पढ़ें : ऐप्पल पैड हो गया सस्ता! कंपनी ने 5000 रुपये कीमत घटाई, अब सिर्फ इतने पैसे में ला सकते हैं घर
इंस्टाग्राम पर स्टीकर कैसे बनाएं ?
एक बार ये फीचर सभी के लिए उपलब्ध होने के बाद आप इंस्टाग्राम पर गैलरी फोटो से एक कस्टम स्टीकर बना पाएंगे। हालांकि अगर आप एक iOS यूजर हैं तो आपको ये फीचर धीरे-धीरे आपके इंस्टाग्राम ऐप में दिखाई देने लगेगा। सभी के लिए ये फीचर जल्द ही रोल आउट किया जा सकता है। वहीं अगर आपको ये फीचर मिल गया है तो चलिए जानते हैं कैसे बनाएं स्टीकर :
- सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप ओपन करें और एक नई स्टोरी या रील बनाएं।
- इसके बाद स्टीकर आइकन पर टैप करें।
- “क्रिएट” स्टीकर ऑप्शन पर क्लिक करें।
- वह फोटो चुनें जिसका यूज आप स्टीकर बनाने के लिए करना चाहते हैं।
- फोटो के उस हिस्से के चारों ओर ट्रेस करने के लिए अपनी उंगली का यूज करें जिसे आप स्टीकर में बदलना चाहते हैं।
- एक बार जब आप स्टीकर के लिए ऑब्जेक्ट को सेलेक्ट कर लेना तो “Done” बटन पर टैप करें।
- आपका कस्टम स्टीकर अब आपके स्टीकर पैलेट में ऐड हो जाएगा।
- आप इसे अपनी किसी भी स्टोरी या रील में यूज कर सकते हैं।
जल्द आएगा ये फीचर भी
जहां तक एआई स्टीकर की बात है, यह टूल ऐप के आने वाले अपडेट में उपलब्ध होगा। एआई-जनरेट किए गए स्टीकर यूजर्स को टेक्स्ट प्रॉम्प्ट का यूज करके कस्टम स्टीकर बनाने की सुविधा देंगे। एआई-जनरेटेड स्टीकर फेसबुक स्टोरीज, इंस्टाग्राम स्टोरीज और डीएम, मैसेंजर और व्हाट्सएप पर उपलब्ध होंगे और अगले महीने चुनिंदा यूजर्स के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे।