Instagram New Feature: मेटा के स्वामित्व वाला सोशल मीडिया प्लेटफार्म Instagram इन दिनों लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हो रहा है। कंपनी भी समय-समय पर इसमें कई शानदार फीचर्स रोल आउट करती रहती है। वहीं अब मेटा ने प्लेटफार्म पर रील्स में पेश किए गए टेम्प्लेट फीचर को इंस्टाग्राम स्टोरीज के लिए भी रोल आउट कर दिया है, जिससे यूजर्स अब अपने खुद के कस्टम टेम्प्लेट भी बना सकते हैं। कंपनी ने प्लेटफार्म पर “ऐड योर” नाम से एक टेम्प्लेट फीचर पेश किया है।
कैसे काम करता है Feature?
ये फीचर यूजर्स को स्टोरीज टेम्पलेट में जीआईएफ, टेक्स्ट और तस्वीरों को पिन करने की सुविधा देता है, जिसे वे दूसरों के साथ शेयर कर सकते हैं। ऐड योर टेम्प्लेट बनाने के लिए, यूजर्स अपनी स्टोरीज में जीआईएफ, टेक्स्ट और तस्वीरें जोड़ सकते हैं। फिर वे स्टिकर ट्रे से ‘ऐड टेम्प्लेट’ ऑप्शन चुन सकते हैं और उन एलिमेंट्स को चुन सकते हैं जिन्हें वे टेम्प्लेट में ऐड करना चाहते हैं। एक बार जब कोई यूजर अपनी स्टोरी में ऐड योर टेम्प्लेट शेयर करता है, तो कोई भी इसका यूज कर सकता है।
वीडियो से भी जानें इंस्टाग्राम Features
किसी और का टेम्पलेट कैसे करें यूज?
अगर कोई यूजर किसी और के टेम्पलेट का यूज करना चाहता है, तो वे इसे अपनी स्टोरी में दिखाई देने पर ‘ऐड योर’ प्रॉम्प्ट पर टैप कर सकता है और इसे अपनी स्टोरी पर यूज कर सकता है। यह उन्हें कैमरे में ले जाएगा, यहां से आप उन सभी एलिमेंट्स को देख सकते हैं जो टेम्पलेट का हिस्सा हैं और अपने खुद के टेक्स्ट, तस्वीरें और जीआईएफ को ऐड करके इसे बदल भी सकते हैं। स्टिकर के बाईं ओर दिखाई देने वाले फेस यूजर्स को यह देखने की सुविधा देते हैं कि टेम्पलेट पर और किसने अपना स्पिन ऐड किया है।
वीडियो से भी जानें इंस्टाग्राम के 10 अमेजिंग फीचर्स
आ रहा ये फीचर भी
इसके अलावा कंपनी प्लेटफार्म पर एक Whatsapp जैसा फीचर भी ला रही है। जी हां, कंपनी इन दिनों डीएम में रीड रिसिप्ट फीचर लाने पर काम कर रही है। मेटा के CEO Mark Zuckerberg और इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी हाल ही में अपने ब्रॉडकास्ट चैनलों पर इस नए फीचर के बारे में पहले ही बता चुके हैं। फिलहाल ये फीचर अभी टेस्टिंग फेज में है।