Instagram Hidden Features: इंस्टाग्राम भारत समेत दुनिया भर में इस वक्त सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में से एक बना हुआ है और इसे हर दिन करोड़ों लोग यूज करते हैं। Meta Owned ऐप अब सिर्फ एक फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म तक सिमित नहीं है जैसा कि ये अपने शुरुआती दिनों के दौरान हुआ करता था। कंपनी ने पिछले कुछ वर्षों में प्लेटफार्म पर कई जबरदस्त फीचर्स को ऐड किया है। इन फीचर्स ने लोगों के ऐप को यूज करने के तरीके को ही बदल कर रख दिया है और इसे अब मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के रूप में भी इस्तेमाल किया जाने लगा है।
यूजर्स को एक सिक्योर और बेहतर मैसेजिंग एक्सपीरियंस देने के लिए, इंस्टाग्राम ने हाल ही में कई नए फीचर्स की घोषणा की थी जबकि कुछ फीचर्स को कंपनी ने रोल आउट कर दिया है। वहीं इस लेख में भी आज हम आपको एक ऐसे हिडन फीचर के बारे में बताने जा रहे हैं जिसका यूज करके आप अपनी चैट को और भी सिक्योर बना सकते हैं। जी हां, इस सेटिंग को ऑन करते ही जब भी आपकी चैट से कोई Screenshot लेगा तो आपको इसका अलर्ट मिलेगा। आइए जानते हैं इसे सेटिंग को कैसे करें ऑन…
Instagram पर स्क्रीनशॉट अलर्ट कैसे ऑन करें?
Instagram पर स्क्रीनशॉट अलर्ट को ऑन करने के लिए सबसे पहले किसी चैट को ओपन करें।
अब उस यूजर के नाम पर टैप करें जिस पर आप अलर्ट ऑन करना चाहते हैं।
यहां आपको प्राइवेसी एंड सेफ्टी फीचर पर क्लिक करना है।
इसके बाद आपको Vanish ऑप्शन दिखाई देगा।
इस ऑप्शन को ऑन कर दें।
इतना करते ही Instagram पर स्क्रीनशॉट अलर्ट ऑन हो जाएगा।
इसके बाद जब भी कोई आपकी चैट का स्क्रीनशॉट लेगा तो आपको मैसेज में एक अलर्ट मिल जाएगा।
आ रहा ये फीचर भी
इसके अलावा कंपनी इन दिनों एक और धांसू फीचर पर काम कर रही है जो यूजर्स को डीएम में रीड रिसिप्ट का यूज करने का ऑप्शन देगा। मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और इंस्टाग्राम के प्रमुख एडम मोसेरी दोनों ने हाल ही में अपने ब्रॉडकास्ट चैनलों पर इस नए फीचर कि घोषणा की थी और कहा था कि अभी इस फीचर की टेस्टिंग की जा रही है। हालांकि अब कंपनी इसे जल्द ही रोल आउट कर सकती है।
इस वीडियो से जानें 10 HIDDEN Instagram HACKS & Tips n Tricks