- Instagram हैक हो जाने पर लोग परेशान हो जाते हैं। किसी वजह से फोन नंबर और ईमेल आईडी दोनों बदल जाने के कारण इसे रिकवर कर पाना बहुत मुश्किल होता है। अगर आपकी भी आईडी हैक हो गई है, तो अब चिंता करने की जरूरत नहीं है। आप सेल्फी और वीडियो अपलोड कर किसी भी हैक अकाउंट को रिकवर कर सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं रिकवर करने के बाद पासवर्ड भी बदलना आसान है। आइए आपको सेल्फी से इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करने की ट्रिक विस्तार से बताते हैं।
सेल्फी से ऐसे करें Instagram अकाउंट रिकवर
1. सेल्फी से इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करने के लिए गूगल पर हैक्ड इंस्टाग्राम लिखकर सर्च करें।
2. पहली लिंक पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प देखने को मिलेंगे। इनमें से my account was hacked को सेलेक्ट कर नेक्स्ट पर क्लिक करें।
3. अब यूजरनेम डालने के बाद सर्च बटन पर क्लिक करें।
4. यहां पर फोन नंबर और व्हाट्सऐप नंबर के विकल्प मिलेंगे। इनमें से किसी को भी सेलेक्ट नहीं करें।
5. नीचे स्क्रॉल कर recover another way पर क्लिक करें।
6. अब आप take selfie video to confirm account पर क्लिक कर फोटो अपलोड करें।
यह भी पढ़ें: Apple का सफारी ब्राउजर हुआ और भी सिक्योर, टैब्स में ऐसे लगाएं फेस-लॉक
ऐसे होगा इंस्टाग्राम रिकवर
इंस्टाग्राम अकाउंट रिकवर करने के लिए फोटो और वीडियो अपलोड करने के बाद लगभग 24 से 48 घंटे तक इंतजार करें। इसके बाद ईमेल आईडी के जरिए रिकवर लिंक आने पर इसे ओपन करें और अपने अनुसार कोई भी पासवर्ड सेट कर लें। इस तरह आप किसी भी हैक इंस्टाग्राम अकाउंट को सेल्फी के जरिए रिकवर कर सकते हैं।
Instagram अकाउंट हैक होने से कैसे बचाएं
Instagram हैक होने से बचाने के लिए इसे किसी भी दूसरे डिवाइस में लॉगिन करने के बाद लॉगआउट करना ना भूलें। अगर किसी के साथ पासवर्ड शेयर किया है तो समय रहते इसे चेंज कर लें। फोन नंबर बदलने के बाद इंस्टाग्राम की सेटिंग में जाकर नया नंबर ऐड करना ना भूलें। इसके अलावा अगर ईमेल आईडी या पासवर्ड भूल गए हैं तो नई आईडी बनाकर भी इंस्टाग्राम में ऐड कर सकते हैं।