---विज्ञापन---

Instagram से डिलीट हो गई है फोटो, वीडियो तो ऐसे करें रिस्टोर

Instagram Delete Photo Recover: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मिलियन लोग करते हैं। यहां यूजर्स अपनो से कनेक्ट रहते हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इस्टाग्राम अपने यूजर्स को कई फीचर्स प्रदान करता है। इसमें से एक है डिलीट हुए कंटेंट को रिस्टोर करना। जी हां, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स […]

Edited By : Sumit Kumar | Updated: Aug 29, 2023 18:40
Share :
Instagram Delete Photo Recover
Instagram Delete Photo Recover

Instagram Delete Photo Recover: पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का इस्तेमाल मिलियन लोग करते हैं। यहां यूजर्स अपनो से कनेक्ट रहते हैं और सूचनाओं का आदान-प्रदान करते हैं। इसके साथ ही इस्टाग्राम अपने यूजर्स को कई फीचर्स प्रदान करता है। इसमें से एक है डिलीट हुए कंटेंट को रिस्टोर करना। जी हां, इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को डिलीट किए गए तस्वीर और स्टोरी को वापस रिकवर करने का भी ऑप्शन प्रदान करता है। यहां हम कुछ टिप्स बता रहे हैं, जिसे फॉलो करके आप डिलीट कंटेंट को डाउनलोड कर सकते हैं।

डिलीट कंटेंट को ऐसे करें रिस्टोर (Instagram Delete Photo, Video Recover)

  1. सबसे पहले इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें।
  2. इसके बाद आप प्रोफाइल पर जाएं और टॉप राइट में More Options पर क्लिक करें।
  3. फिर ControlsYour activity पर क्लिक करें।
  4. इसके बाद आप रिसेट डिलीट पर टैप करें। (यहां ध्यान देना होगा कि यदि आपने हाल ही में कोई कंटेंट नहीं डिलीट की है तो आपको नीचे दिए गए विकल्प दिखाई नहीं देंगे।)
  5. आप उस कंटेंट के प्रकार (जैसे Posts, Videos, Reels, Archived Stories) पर टैप करें, जिसे आप रिस्टोर करना चाहते हैं।
  6. उस फोटो, वीडियो या कंटेंट पर टैप करें जिसे आप रिस्टोर करना या स्थायी रूप से डिलीट करना चाहते हैं।
  7. अब, आप अपने कंटेंट आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

30 दिनों तक स्टोर रहता है कंटेंट

जब आप किसी कंटेंट को डिलीट करते हैं तो वह आपके इंस्टाग्राम अकाउंट से तुरंत डिलीट हो जाता है। हालांकि, डिलीट की गई फाइल प्लेटफॉर्म की रिसेंटली डिलीटेड फोल्डर में चली जाती है। यहां से यूजर्स 30 दिनों तक अपनी डिलीट कंटेंट को रिस्टोर कर सकते हैं। अगर आप 30 दिन तक अपनी डिलीट कंटेंट रिस्टोर नहीं करते हैं तो वह हमेशा के लिए गायब हो जाता है यानी आप उस पोस्ट को फिर दोबारा डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ेंः Amazon से ऑर्डर हिस्ट्री डाउनलोड करने का आसान तरीका

स्टोरी के मामले में यह टाइम 24 घंटे की होती है यानी आप केवल 24 घंटे तक अपनी डिलीटेड स्टोरी को रिस्टोर कर सकते हैं। अगर आप तय समय सीमा के भीतर स्टोरी को रिस्टोर नहीं कर पाते हैं तो यह हमेशा के लिए डिलीट हो जाती है।

---विज्ञापन---

इंस्टाग्राम मैसेज नहीं होता है रिस्टोर

आपको यहां ध्यान देना होगा कि इंस्टाग्राम अपने यूजर्स को डिलीट किए गए मैसेज को रिस्टोर करने का ऑप्शन नहीं देता है। इसका मतलब है कि दूसरे व्यक्ति से चैट किए गए मैसेज को आप रिकवर नहीं कर सकते हैं।

HISTORY

Edited By

Sumit Kumar

First published on: Aug 29, 2023 06:40 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें