---विज्ञापन---

108MP ट्रिपल कैमरा के साथ आ रहे हैं Infinix के दो सस्ते फोन, जानें लॉन्च डेट से लेकर सभी फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G Series Launch Date : अगर आप भी नया फोन खरीदने का सोच रहे हैं तो कुछ दिन रुक जाइए। Infinix जल्द ही भारत में दो सस्ते फोन लॉन्च करने जा रहा है। आइये इसके लॉन्च डेट से लेकर सभी फीचर्स जानते हैं।

Edited By : Sameer Saini | Updated: Apr 6, 2024 10:26
Share :
Infinix Note 40 Pro 5G Series Launch Date

Infinix Note 40 Pro 5G Series Launch Date: Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज भारत में इसी महीने यानी अप्रैल में लॉन्च होने जा रही है। इस लाइनअप के तहत कंपनी Inifinix Note 40 Pro 5G और Infinix Note 40 Pro+ 5G को पेश करेगी। ये दोनों फोन पहले ही इस साल मार्च में ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं। अब ये दोनों फोन भारत में आने के लिए पूरी तरह तैयार हैं।

दोनों फोन Mediatek Dimensity चिपसेट और 108-मेगापिक्सल ट्रिपल रियर कैमरा के साथ आ सकते हैं। उम्मीद है कि हैंडसेट के भारतीय वेरिएंट में ग्लोबल वेरिएंट जैसे ही फीचर्स मिलेंगे। Infinix ने इस नए डिवाइस के कलर ऑप्शन और कुछ फीचर्स भी ऑनलाइन लीक हुए हैं। वहीं अब कंपनी ने भी दोनों फ़ोन्स के लॉन्च डेट से पर्दा उठा दिया है। चलिए इसके बारे में जानें…

---विज्ञापन---

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज लॉन्च डेट

Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G भारत में 12 अप्रैल को लॉन्च होंगे, कंपनी ने मीडिया इनवाइट भेज कर इसे कंफर्म कर दिया है। दोनों फोन फ्लिपकार्ट और कुछ रिटेलर्स के जरिए से खरीदने के लिए उपलब्ध होंगे। फ्लिपकार्ट ने इस नए हैंडसेट के लॉन्च की डिटेल्स शेयर करते हुए अपनी वेबसाइट पर एक अलग माइक्रोसाइट भी लाइव कर दी है। हालांकि अभी इस बात की कोई जानकारी नहीं है कि इनफिनिक्स नोट 40 भी भारत में लॉन्च होगा या नहीं।

ये भी पढ़ें : 12GB RAM और 125W फास्ट चार्जिंग के साथ Motorola का तगड़ा फोन लॉन्च

फोन के हाईलाइट फीचर्स

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज के हाईलाइट फीचर्स की बात करें तो इसमें कंपनी ने बैटरी और फास्ट चार्जिंग स्पीड पर सबसे ज्यादा फोकस किया है। बेहतर बैटरी लाइफ और पावर मैनेजमेंट के लिए डिवाइस में X1 Cheetah का इस्तेमाल किया गया है। लाइनअप कई चार्जिंग मोड भी ऑफर करता है। जहां Infinix Note 40 Pro 5G में 45W चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी मिलती है। वहीं Infinix Note 40 Pro+ 5G में 100W चार्जिंग के साथ 4,600mAh की बैटरी मिलने की उम्मीद है। यह सीरीज 20W वायरलेस मैगचार्ज सपोर्ट भी ऑफर कर सकती है।

कैसा होगा कैमरा और प्रोसेसर?

Infinix Note 40 Pro+ 5G और Infinix Note 40 Pro 5G दोनों Android 14-बेस्ड XOS 14 के साथ आ सकते हैं और इसमें 120Hz डायनामिक रिफ्रेश रेट के साथ 6.78-इंच फुल-HD+ कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले मिलने की उम्मीद है। दोनों फोन फोन 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 7020 प्रोसेसर से लैस हो सकते हैं और इसमें 108-मेगापिक्सल प्राइमरी लेंस के साथ ट्रिपल रियर कैमरा मिल सकता है। फोन के फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का कैमरा मिल सकता है।

Infinix Note 40 Pro 5G सीरीज की कीमत

कीमत की बात करें तो Infinix Note 40 Pro+ 5G को कंपनी लगभग 25,000 रुपये में पेश कर सकती है जबकि Infinix Note 40 Pro 5G को लगभग 24,000 रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि कीमतें और भी कम होने की उम्मीद है। कुछ रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि बैंक ऑफर्स के साथ तो आप इन्हें और भी सस्ते में खरीद सकेंगे।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Apr 06, 2024 10:26 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें