---विज्ञापन---

गैजेट्स

भारत-पाकिस्तान में युद्ध हुआ तो ये 6 गैजेट्स आएंगे काम, जरूरी है जान

अगर कभी भी यु्द्ध जैसे हालात पैदा होते हैं तो ऐसे मुश्किल वक्त में ये कुछ इक्विपमेंट्स आपके काम आ सकते हैं। ये गैजेट्स आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकते हैं, एक भारतीय नागरिक के तौर पर आप हमेशा तैयार और अलर्ट रहें। आइए जानते हैं आपको क्या करना चाहिए?

Author Edited By : News24 हिंदी Updated: May 8, 2025 08:38
War Situation
War Situation

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान पर लगातार एयर स्ट्राइक कर रहा है। ऐसी स्थिति में आपको बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है। कभी भी युद्ध जैसे हालात पैदा हों तो ये कुछ गैजेट्स आपके काम आ सकते हैं।

बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव बढ़ गया है और युद्ध जैसी स्थिति बनने की संभावना से भी इनकार नहीं किया जा सकता। सरकार मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट ड्रिल करा रही है और नागरिकों को भी अलर्ट रहने की सलाह दी गई है। ऐसी स्थिति में कुछ गैजेट्स आपके काम आ सकते हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में…

---विज्ञापन---
Fm Radio

Fm Radio

1. इमर्जेंसी मोबाइल अलर्ट सिस्टम सपोर्टेड डिवाइस

बता दें कि अगर कभी भी ऐसे हालात हों तो आपके पास FM रेडियो जरूर होगा। मोबाइल नेटवर्क प्रभावित होने की स्थिति में रेडियो की मदद से कम्युनिकेशंस किए जा सकते हैं। अपने पास एक छोटा या कॉम्पैक्ट रेडियो रखना युद्ध जैसी स्थिति में जरूरी हो जाता है। इससे आपको लगातार अपडेट्स मिलते रहेंगे।

---विज्ञापन---
Mobile Alert

Mobile Alert

2. इमर्जेंसी अलर्ट रेडियो या पोर्टेबल FM रेडियो

ऐसी स्थिति में सरकार अलग-अलग डिवाइसेज पर आपातकालीन अलर्ट देती है। आपका एंड्राइड स्मार्टफोन से लेकर टेलीविजन तक काम आ सकते हैं। घर में आपके पास कुछ ऐसे डिवाइस जरूर होने चाहिए, जिसमें सरकार की ओऱ से भेज गए अवर्ट्स मिल सकें।

Solar Power Bank

Solar Power Bank

3. सोलर पावर्ड हाई-कैपेसिटी पावरबैंक

बता दें कि युद्ध जैसी स्थिति में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस ठीक से काम करते रहें, इसके लिए जरूरी है कि उनकी बैटरी खत्म ना हो। लंबे पावरकट के दौरान अच्छा रहेगा अगर आप सोलर पावर्ड पावरबैंक अपने पास रखें। यह पावरबैंक बिना किसी तरह की बिजली के चार्ज हो जाता है और आपके डिवाइसेज भी काम करते रहते हैं।

Smoke Detecter

Smoke Detecter

4. गैस लीक डिटेक्टर या स्मोक सेंसर

अटैक या धमाके जैसी स्थिति में गैस लीक होने से नुकसान का काफी ज्यादा खतरा बढ़ जाता है। ऐसे में गैस लीक सेंसर या स्मोक अलार्म आपकी जान बचाने के काम आ सकता है। ये डिवाइसेज लीकेज पर अलार्म बजाकर चेतावनी देते हैं।

Multi Tool

Multi Tool

5. मल्टीटूल सर्वाइवल किट

आपात स्थिति में आपके पास एक मल्टीटूल किट होनी चाहिए, जिसमें चाकू से लेकर स्क्रू ड्राइवर, वायर कटर, फायर स्टार्टर और बॉटल या कैन ओपनर जैसी काम की चीजें शामिल हो सकती हैं।

Solar LED

Solar LED

6. सोलर टॉर्च या LED लाइट

ब्लैकआउट जैसी स्थिति या फिर लंबे वक्त तक पावर-कट होने पर आपको लाइट्स या टॉर्च की जरूरत पड़ सकती है। कई मौकों पर कॉम्पैक्ट टॉर्च पास रखना बेहद जरूरी साबित हो सकता है।

HISTORY

Edited By

News24 हिंदी

First published on: May 08, 2025 08:38 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें