---विज्ञापन---

गैजेट्स

दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन हुआ लॉन्च; एक की कीमत में आ जाएंगे दो iPhone 16 Pro Max

Huawei Triple Fold Phone Launch: Huawei ने अपना पहला ट्रिपल-फोल्ड स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate Design को ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है, जिसमें 10.2 इंच का LTPO OLED डिस्प्ले और 16GB RAM जैसी सुविधा मिलती है।

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 18, 2025 18:24

Huawei Triple Fold Phone Launch: Huawei ने अपने नए स्मार्टफोन Huawei Mate XT Ultimate Design को मंगलवार को कुछ ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया। बता दें कि इससे पहले कंपनी ने इस फोन को चीन में लॉन्च किया था। यह कंपनी का पहला ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन में 10.2-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास है। Huawei Mate XT Ultimate Design दुनिया का पहला ट्रिपल-फोल्डिंग स्मार्टफोन है। हालांकि हाल ही में सैमसंग ने भी ट्रिपल-फोल्ड फोन को लाने की बात कही है।

कितनी है कीमत?

Huawei Mate XT Ultimate Design की कीमत UAE में AED 12,999 यानी लगभग 3,07,800 रुपये है। बता दें कि यह डिवाइस केवल 16GB RAM और 1TB स्टोरेज वाले वेरिएंट में उपलब्ध है और इसे Huawei की ऑफिशियल वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। काले और लाल कलर ऑप्शन में उपलब्ध इस फोन की डिलीवरी 25 फरवरी से शुरू होने वाली है।

---विज्ञापन---
फीचर्स Huawei Mate XT Ultimate Design
डिस्प्ले 10.2-इंच का फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले, रेजोल्यूशन: 3184×2232 पिक्सल, 90Hz रिफ्रेश रेट
प्रोसेसर Kirin 9010 SoC चिपसेट, EMUI 14.2
RAM और स्टोरेज 16GB RAM, 1TB स्टोरेज
कैमरा 50MP मेन कैमरा (OIS), 12MP अल्ट्रावाइड कैमरा, 12MP पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा, 8MP फ्रंट कैमरा
बैटरी 5,600mAh, 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग
कनेक्टिविटी 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC, USB 3.1 Type-C पोर्ट
सुरक्षा साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर, IPX8 वाटर रेसिस्टेंस

स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स

डिस्प्ले: Huawei Mate XT Ultimate Design में 10.2-इंच का फ्लेक्सिबल LTPO OLED डिस्प्ले है, जिसका रेजोल्यूशन 3184×2232 पिक्सल है। यह स्क्रीन को पहली बार फोल्ड करने पर 7.9 इंच और फिर से फोल्ड करने पर 6.4 इंच में बदल जाती है। डिवाइस में 90Hz रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, और 1440Hz PWM डिमिंग रेट दिया गया है।

प्रोसेसर: इसमें Kirin 9010 SoC चिपसेट दिया गया है और यह EMUI 14.2 पर रन करता है। इसके अलावा यह फोन 16GB RAM और 1TB स्टोरेज के साथ आता है।

---विज्ञापन---

कैमरा और बैटरी: Huawei Mate XT Ultimate Design में 50MP का मेन कैमरा है, जिसमें ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइजेशन (OIS) के साथ 12MP का अल्ट्रावाइड कैमरा और 12MP का पेरिस्कोप टेलीफोटो कैमरा भी है। फोन में सामने की तरफ 8MP का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए दिया गया है। इसमें 5,600mAh की बैटरी भी है, जो 66W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

कनेक्टिविटी और सिक्योरिटी: इस स्मार्टफोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.2, GPS, NFC और USB 3.1 Type-C पोर्ट जैसी कनेक्टिविटी फीचर्स दिए गए हैं। सुरक्षा के लिए इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर है। यह स्मार्टफोन IPX8 वाटर रेसिस्टेंस रेटिंग के साथ आता है।

यह भी पढ़ें – iPhone Price Drop: 43150 रुपये तक सस्ते हो गए iPhone 16 Pro मॉडल; चेक करें ऑफर्स और Deals

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 18, 2025 06:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें