---विज्ञापन---

Google के Android को इस फोन ने कहा बाय-बाय, लाया अपना OS; जानें क्या है वजह

Huawei Mate 70: Huawei का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 70 आ रहा है जिसमें पहली बार होगा कि इसमें Google का Android नहीं दिखेगा। कंपनी इसमें अपना खुद का OS ला रही है। चलिए इसके बारे में जानें...

Edited By : Sameer Saini | Updated: Nov 27, 2024 13:39
Share :
Huawei Mate 70

Huawei Mate 70: अमेरिका द्वारा लगाए गए कुछ प्रतिबंधों की वजह से Huawei ने अमेरिकी कंपनियों द्वारा बनाए गए हार्डवेयर और सॉफ़्टवेयर का इस्तेमाल करने से इंकार कर दिया गया है। यही नहीं इन प्रतिबंधों के जवाब में Huawei ने अपने पहले गैर-एंड्रॉइड स्मार्टफोन की भी घोषणा कर दी है। जी हां, जल्द ही Huawei Mate 70 सीरीज में कस्टम HarmonyOS NEXT देखने को मिलेगा।

अब तक का सबसे पावरफुल Mate फोन

Huawei का लेटेस्ट फ्लैगशिप स्मार्टफोन Mate 70 HarmonyOS NEXT के साथ आने वाला पहला डिवाइस है। यह न तो Android ऐप्स का सपोर्ट करता है और न ही Google सर्विस के साथ काम करता है। Huawei के चेयरमैन रिचर्ड यू ने इसे “अब तक का सबसे पावरफुल Mate फोन” बताया है। यह जल्द ही चीन में बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

---विज्ञापन---

अगले साल से नहीं मिलेगा गूगल का Android

Huawei Mate 70 सीरीज में चार मॉडल Mate 70, Mate 70 Pro, Mate 70 Pro Plus और Mate 70 RS  शामिल होगा। कंपनी इसे यूजर फ्रेंडली बनाने के लिए Android-बेस्ड HarmonyOS 4.3 और HarmonyOS NEXT के बीच स्विच करने का ऑप्शन भी दे रही है। हालांकि, अगले साल की शुरुआत से Huawei के सभी फोन और टैबलेट डिफ़ॉल्ट तौर से HarmonyOS NEXT पर बेस्ड होंगे।

Image

---विज्ञापन---

डिवाइस की खासियतें और कीमतें

Mate 70 की शुरुआती कीमत 5,499 युआन यानी लगभग 64,000 रुपये है. जबकि Mate 70 Pro की कीमत 6,499 युआन यानी लगभग 75,667 रुपये है. डिवाइस में आपको सैटेलाइट कनेक्टिविटी, Wi-Fi 7 और 48MP टेलीफोटो कैमरा जैसी सुविधाएं मिलती हैं।

ये भी पढ़ें : भारत में कब लॉन्च होगा 6G? सामने आया बड़ा अपडेट, 5G में भी होगा ये बदलाव

वहीं, Mate 70 Pro Plus की कीमत 8,499 युआन यानी लगभग 98,952 रुपये है. जबकि Mate 70 RS की कीमत 11,999 युआन यानी लगभग 1,39,702 रुपये है. इसमें टाइटेनियम फ्रेम जैसे प्रीमियम फीचर्स शामिल हैं।

फोल्डेबल डिवाइस

Huawei ने Mate X6 नाम का एक नया फोल्डेबल डिवाइस भी पेश किया है। जिसमें 7.63 इंच का फोल्डेबल डिस्प्ले है और इसकी कीमत 12,999 युआन यानी लगभग 1,51,345 रुपये है. बता दें कि Huawei को 2019 से Google सर्विस के इस्तेमाल से बैन किया गया है। हालांकि, इसके बाद भी कंपनी ने अपने डिवाइस को Android-बेस्ड HarmonyOS के साथ शिप करना जारी रखा, क्योंकि Android एक ओपन-सोर्स प्लेटफॉर्म है लेकिन HarmonyOS NEXT के लॉन्च के साथ, Huawei पूरी तरह से अपने खुद के ऑपरेटिंग सिस्टम की ओर बढ़ रहा है।

HISTORY

Written By

Sameer Saini

First published on: Nov 27, 2024 01:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें