---विज्ञापन---

HP का कॉम्पैक्ट लेजर प्रिंटर लॉन्च; स्मार्ट और फास्ट प्रोसेस के साथ-साथ ये भी हैं खास फीचर्स!

HP LaserJet Printers: एचपी इंडिया ने आज यानी 25 मई 2023 को अपना नया प्रिंटर पेश कर दिया है। कंपनी ने लेज़र प्रिंटर्स की नई रेंज पेश की है, जिससे कारोबारों को ऐसे स्मार्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराकर सशक्त बनाया जा सके जो काम करने के लिहाज़ से किफायती और हाई क्वालिटी की भी हो। […]

Edited By : Simran Singh | Updated: May 26, 2023 13:11
Share :
HP, LaserJet Printers, HP Printers, Printers under 30000, Printers under 15000, Printers under 20000

HP LaserJet Printers: एचपी इंडिया ने आज यानी 25 मई 2023 को अपना नया प्रिंटर पेश कर दिया है। कंपनी ने लेज़र प्रिंटर्स की नई रेंज पेश की है, जिससे कारोबारों को ऐसे स्मार्ट प्रिंटिंग सॉल्यूशंस उपलब्ध कराकर सशक्त बनाया जा सके जो काम करने के लिहाज़ से किफायती और हाई क्वालिटी की भी हो।

एचपी लेजर 1008 सिंगल फंक्शन और 1188 मल्टी-फंक्शनल प्रिंटर्स की नई रेंज को हाई स्पीड पर प्रिंट करने के लिए अपग्रेड किया गया है जो आसानी से मोबाइल प्रिटिंग करने की वाई-फाई डायरेक्ट जैसी खूबियों से लैस हैं। यही वजह है कि ये छोटे और मध्यम आकार के कारोबारों के लिए एक अच्छा ऑप्शन है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ेंः Pebble Cosmos Vault: आ गई बेहतरीन फीचर्स की किफायती स्मार्टवॉच, पहली नजर में ही आ जाएगा दिल!

लेजर प्रिंटर की ये नई रेंज, एचपी के सबसे ज्यादा बिकने वाले लेजर प्रिंटर 108/136 सीरीज की सफलता को आधार पर तैयार की गई है। एचपी लेजर एसएफपी की नई रेंज में 1008ए और 1008 डब्ल्यू शामिल हैं। इसमें एचपी लेजर एमएफपी जिसमें 1188ए, 1188 डब्ल्यू, 1188 एनडब्ल्यू, 1188 एफएनडब्ल्यू प्रिंटर भी शामिल हैं। यह रेंज बेहतर यूजर इंटरफेस के साथ आते हैं और इनमें इस्तेमाल करने के लिहाज़ से आसान प्लग-एन-प्ले सेट अप भी है।

---विज्ञापन---

नए एचपी लेज़र प्रिंटर की कीमत और उपलब्धता

  • एचपी लेज़र 1008 रेंज की कीमत 14,205 रुपये से शुरू होती है।
  • एचपी लेज़र एमएफपी 1188 रेंज की शुरुआत 20,344 रुपये से होती है।
  • एचपी लेज़र एमएफपी 1188एफएनडब्ल्यू रेंज की शुरुआत 26,581 रुपये से होती है।
  • ये भी पढ़ेंः 

नए एचपी लेज़र प्रिंटर रेंज की खासियत

बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले लेज़र से बने ये प्रिंटर, सटीक अक्षर, बोल्ड ब्लैक और स्पष्ट ग्राफिक्स आपके कार्यस्थल की ज़रूरतों के हिसाब से बनाया गया है। इसका इस्तेमाल होम ऑफिस या कारोबारी सेटअप जैसी छोटी जगहों के लिए आसानी से किया जा सकता है। एमएफपी के लिए 600 मेगाहर्ट्ज़ और एसएफपी के लिए 400 मेगाहर्ट्ज़ की प्रोसेसर स्पीड के साथ हर मिनट 20 पेज तक प्रिंट करने की क्षमता है।

इसके अलावा 1188 एफएनडब्ल्यू पर 40 पेज ऑटोमेटिक डॉक्यूमेंट फीडर (एडीएफ), जिससे हैंड्स-फ्री प्रिंटिंग, स्कैनिंग, कॉपीइंग और फैक्सिंग की सुविधा मिलती है। इसमें वाई-फाई डायरेक्ट की सुविधा मिलती है। ऐसे में फोन से कनेक्ट करके भी आसानी से प्रिंट किया जा सता है।  इसमें मोबाइल डिवाइस से सीधे प्रिंट और स्कैन करने की क्षमता है।

ये भी पढ़ेंः गैजेट्स से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ेंं

HISTORY

Edited By

Simran Singh

Edited By

Manish Shukla

First published on: May 25, 2023 02:53 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें