---विज्ञापन---

बिना बैंक अकाउंट के भी चलेगा UPI जानें स्टेप बाय स्टेप पूरा प्रोसेस

UPI Circle: बैंक खाता न होने पर भी UPI का यूज करें। यह एक नई सुविधा है जिसके माध्यम से लोग बिना बैंक खाते के भी UPI भुगतान कर सकते हैं।

Edited By : Devansh Shankhdhar | Updated: Aug 25, 2024 21:24
Share :
UPI Circle

UPI Circle: भारत में डिजिटल भुगतान का चलन तेजी से बढ़ रहा है। UPI (यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस) इस दिशा में एक बड़ा कदम है। अब, नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (NPCI) ने एक नई सुविधा शुरू की है जिसका नाम है UPI सर्किल। इस सुविधा के आने से अब बैंक खाता न होने वाले लोग भी UPI का यूज कर सकते हैं।

UPI सर्किल क्या है?

UPI सर्किल एक ऐसी सुविधा है जिसके माध्यम से लोग बिना बैंक खाते के भी UPI भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा उन लोगों के लिए बहुत यूजफुल होगी जो ऑनलाइन बैंकिंग सर्विसेज का  इस्तेमाल अभी भे नहीं करते  हैं। इस सुविधा के लिए, यूजर को केवल एक मोबाइल नंबर और एक ओटीपी की आवश्यकता होगी।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़े: हाथ धोकर Samsung के पीछे पड़ा Honor, ला रहा है दो डिस्प्ले वाला स्मार्टफोन; जानें कब होगा लॉन्च

कैसे काम करता है UPI सर्किल?

  • रजिस्ट्रेशन: यूजर को एक मोबाइल नंबर के साथ रजिस्टर करना होगा।
  • ओटीपी Verification: रजिस्ट्रेशन के बाद, यूजर को एक ओटीपी प्राप्त होगा जिसे वेरीफाई करना होगा।
    भुगतान: ओटीपी वेरीफाई के बाद, यूजर UPI भुगतान कर सकता है।
    पैसे प्राप्त करना: यूजर अपने मोबाइल नंबर पर पैसे प्राप्त कर सकता है।

UPI Circle के फायदे

  • बैंक खाते की जरूरत नहीं: इस सुविधा का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसके लिए बैंक खाते की आवश्यकता नहीं होती है।
  • आसान यूज: UPI सर्किल का यूज करना बहुत आसान है।
  • सुरक्षित: यह सुविधा पूरी तरह से सुरक्षित है।

यह भी पढ़े: ChatGPT को बना दिया पैसे छापने की मशीन! दिए 100 डॉलर और फिर हुआ कुछ ऐसा

---विज्ञापन---

UPI सर्किल ने डिजिटल भुगतान की दुनिया में एक नई Revolution लाने का काम किया है। NPCI की इस नई पहल के माध्यम से, अब बैंक खाता न होने पर भी यूपीआई का उपयोग संभव हो गया है। यह सुविधा न केवल डिजिटल लेन-देन को सरल बनाती है बल्कि फाइनेंशियल Inclusion को भी बढ़ावा देती है।

HISTORY

Edited By

Devansh Shankhdhar

First published on: Aug 25, 2024 09:24 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें