---विज्ञापन---

गैजेट्स

अब WhatsApp से सीधे डाउनलोड करें आधार कार्ड, ये है आसान तरीका

अब आधार कार्ड डाउनलोड करना अब बहुत आसान हो गया है. सिर्फ WhatsApp पर कुछ स्टेप्स फॉलो करके आप अपना डिजिटल आधार PDF तुरंत पा सकते हैं. यहां जानें पूरा तरीका और इसके फायदे.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 13, 2025 14:12
AADHAR CARD
News 24 GFX

How to download Aadhar Card on WhatsApp: आधार कार्ड आज हर भारतीय के लिए सबसे जरूरी डॉक्यूमेंट्स में से एक है. बैंक से लेकर सिम कार्ड खरीदने तक, हर जगह इसकी जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार अचानक किसी काम में आधार की कॉपी मांग ली जाती है और आपके पास उसका प्रिंट या हार्ड कॉपी नहीं होती. ऐसे में दिक्कत बढ़ जाती है. इसी समस्या का हल अब WhatsApp ने निकाल दिया है. अब आप कुछ आसान स्टेप्स फॉलो करके सीधे WhatsApp पर ही अपना डिजिटल आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

WhatsApp चैटबॉट देगा सुविधा

इस नई सुविधा के लिए MyGov Helpdesk चैटबॉट का इस्तेमाल किया जाता है, जो कि DigiLocker से जुड़ा है. DigiLocker एक सुरक्षित सरकारी प्लेटफॉर्म है, जहां से आधार समेत कई जरूरी डॉक्यूमेंट्स का पीडीएफ डाउनलोड किया जा सकता है. इसकी सबसे खास बात यह है कि इसमें किसी तरह का सिक्योरिटी रिस्क नहीं होता.

---विज्ञापन---

डाउनलोड करने के लिए ये स्टेप्स फॉलो करें

  1. सबसे पहले अपने मोबाइल में MyGov Helpdesk का नंबर +91-9013151515 सेव करें.
  2. अब WhatsApp खोलकर इस नंबर पर Hi या Namaste लिखकर भेजें.
  3. आपको कई सरकारी सेवाओं की लिस्ट दिखाई देगी. यहां से Digital Aadhaar download ऑप्शन चुनें.
  4. इसके बाद अपना आधार नंबर डालकर उसे वेरिफाई करें.
  5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (वन-टाइम पासवर्ड) आएगा. उसे एंटर करके कन्फर्म करें.
  6. वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका आधार कार्ड सीधे WhatsApp चैट में PDF फॉर्मेट में आ जाएगा.

ये भी पढ़ें-Baal Aadhar: अब घर बैठे बनेगा बच्चों का कार्ड, जानें कब करवाना होगा अपडेट?

जब चाहें इस्तेमाल करें

एक बार आधार कार्ड WhatsApp पर डाउनलोड हो जाने के बाद आप इसे कभी भी खोल सकते हैं, किसी को भेज सकते हैं या प्रिंट आउट निकाल सकते हैं. इसके लिए आपको बार-बार UIDAI की वेबसाइट पर जाकर लॉगइन और कैप्चा भरने की परेशानी नहीं झेलनी पड़ेगी.

---विज्ञापन---

क्यों है यह तरीका खास?

  • इसमें सिक्योरिटी रिस्क नहीं है, क्योंकि डॉक्यूमेंट्स सीधे DigiLocker से आते हैं.
  • हर बार वेबसाइट खोलने की झंझट नहीं.
  • आप जितनी बार चाहें, उतनी बार आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

अब आधार कार्ड की कॉपी अपने पास न होने पर टेंशन लेने की जरूरत नहीं. सिर्फ WhatsApp में कुछ क्लिक और आपका डिजिटल आधार कार्ड हमेशा जेब में रहेगा.

ये भी पढ़ें- PAN-AADHAR के डिटेल्स मैच नहीं हुए तो अटक जाएंगे काम, निकलेगा PF का पैसा, घर बैठे करें ठीक

First published on: Sep 13, 2025 01:39 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.