---विज्ञापन---

गैजेट्स

Sora 2: सिर्फ टेक्स्ट से कुछ सेकंड में ही ऐसे बनाएं AI वीडियो! इस्तेमाल का ये है आसान तरीका

अगर आप अपने मोबाइल से कुछ सेकंड में शानदार वीडियो बनाना चाहते हैं, तो OpenAI के Sora 2 ऐप से अब सिर्फ टेक्स्ट या इमेज से रियल वीडियो बनाना संभव है. जानिए इसे इस्तेमाल करने का पूरा तरीका, फीचर्स और प्रो टिप्स.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Oct 30, 2025 10:54
Sora 2 क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करें. (Photo News24 GFX)

How To Use Sora 2: अगर आप अपने मोबाइल से कुछ सेकंड में शानदार वीडियो बनाना चाहते हैं, तो OpenAI का Sora 2 आपके लिए एक बेहतरीन टूल है. यह एक एआई-बेस्ड  वीडियो जनरेटर ऐप है, जो सिर्फ टेक्स्ट या एक इमेज से रियलिस्टिक और सिनेमैटिक वीडियो बना सकता है. फिलहाल यह ऐप invite-only है और iOS (iPhone) यूजर्स के लिए उपलब्ध है, लेकिन इसका इस्तेमाल बहुत आसान है. चलिए जानते हैं स्टेप बाय स्टेप कि Sora 2 कैसे काम करता है.

Sora 2 कैसे करें एक्सेस और सेटअप 

Sora 2 का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको invite code चाहिए. चूंकि यह अभी सीमित रूप में लॉन्च हुआ है, इसलिए आपको कोड OpenAI के official Discord server या X जैसे प्लेटफॉर्म पर मिल सकता है. कोड मिलने के बाद Sora by OpenAI ऐप को App Store से डाउनलोड करें और अपने ChatGPT Plus या Pro अकाउंट से लॉगिन करें. ऐप में पहली बार लॉगिन करते समय कुछ सुरक्षा और सहमति से जुड़े चरण पूरे करने पड़ते हैं.

---विज्ञापन---

Cameo प्रोफाइल सेट करें (ऑप्शनल)

अगर आप अपने वीडियो में खुद को शामिल करना चाहते हैं, तो Sora 2 में एक Cameo फीचर मिलता है. इसमें आप अपनी एक छोटी सी वीडियो रिकॉर्डिंग करते हैं, जिससे एआई आपके चेहरे और हाव-भाव को पहचान सके. आप यह भी तय कर सकते हैं कि आपका Cameo कौन इस्तेमाल कर सकता है. यह फीचर खास तौर पर क्रिएटर्स और इन्फ्लुएंसर्स के लिए उपयोगी है.

कैसे शुरू करें नया वीडियो प्रोजेक्ट 

अब ऐप के होम स्क्रीन पर मौजूद प्लस (+) आइकन पर टैप करें. यहां आप दो तरीके से वीडियो बना सकते हैं-

---विज्ञापन---

एक टेक्स्ट प्रॉम्प्ट डालकर या कोई इमेज अपलोड करके अगर आप टेक्स्ट डालते हैं, तो ध्यान रखें कि प्रॉम्प्ट जितना ज्यादा डिटेल होगा, वीडियो उतना बेहतर बनेगा. उदाहरण के लिए- एक लड़की लाल जैकेट पहने, टोक्यो की नीयन लाइट्स वाली सड़क पर चल रही है, कैमरा धीरे-धीरे पीछे से ट्रैक करता है.

ओरिएंटेशन और सेटिंग चुनें

वीडियो बनाते समय आप चाहें तो पोर्ट्रेट (मोबाइल फॉर्मेट) या लैंडस्केप (वाइड स्क्रीन) मोड चुन सकते हैं. अगर आपके पास Sora 2 Pro वर्जन है, तो आप वीडियो की रेजॉल्यूशन और क्वालिटी भी एडजस्ट कर सकते हैं. यह फीचर उन लोगों के लिए खास है जो अपने वीडियो सोशल मीडिया या प्रोफेशनल प्रोजेक्ट्स में इस्तेमाल करना चाहते हैं.

कैसे वीडियो जनरेट करें और कैसे उसे सुधारें

प्रॉम्प्ट डालने के बाद Generate पर टैप करें और कुछ सेकंड इंतजार करें. आपका वीडियो तैयार होकर Drafts सेक्शन में सेव हो जाएगा. अगर रिजल्ट आपकी उम्मीदों के मुताबिक नहीं है, तो आप प्रॉम्प्ट में थोड़ा बदलाव कर सकते हैं या Remix फीचर का इस्तेमाल करके उसी वीडियो को नए स्टाइल में जनरेट कर सकते हैं.

डाउनलोड और शेयर करें

जब वीडियो पूरी तरह तैयार हो जाए, तो आप उसे MP4 फाइल के रूप में डाउनलोड कर सकते हैं या सीधे ऐप से सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं. ऐप में एक इन-बिल्ट फीड भी है, जहां यूज़र्स अपने बनाए वीडियो अपलोड करते हैं.

बेहतरीन वीडियो बनाने के टिप्स

  • स्पष्ट डिस्क्रिप्शन लिखें: सीन, लाइटिंग, मूड और कैमरा मूवमेंट की डिटेल्स लिखें और एक्सप्लेन करें.
  • इमेज का इस्तेमाल करें: अगर आपके पास कोई संदर्भ इमेज है, तो उसे अपलोड करें- इससे वीडियो ज्यादा सटीक बनता है.
  • स्टाइल चुनें: आप यह भी बता सकते हैं कि वीडियो एनिमी स्टाइल, सिनेमैटिक या फोटो-रियलिस्टिक लुक में हो.

Sora 2 सिर्फ एक ऐप नहीं, बल्कि क्रिएटिविटी की नई दिशा है. यह हर किसी को फिल्ममेकर जैसा अनुभव देता है, बिना कैमरा या एडिटिंग स्किल्स के. अगर आपको वीडियो बनाना पसंद है या आप कंटेंट क्रिएटर हैं, तो Sora 2 आपके लिए एक गेमचेंजर साबित हो सकता है.

ये भी पढ़ें- भारत में सबको Free नहीं मिलेगा ChatGPT Go, मिलेगा सिर्फ उन्हीं को जो…

First published on: Oct 30, 2025 10:46 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.