---विज्ञापन---

गैजेट्स

SmartWatch की सफाई कैसे करें? पसीना, गंदगी और बदबू हटाने का आसान तरीका

स्मार्टवॉच पसीने और धूल से गंदी हो जाती है, जिससे रैशेज और एलर्जी का खतरा बढ़ता है. जानें स्मार्टवॉच और स्ट्रैप को सुरक्षित तरीके से कैसे साफ करें, क्या करें और क्या न करें.

Author Written By: Mikita Acharya Updated: Nov 22, 2025 08:22
Smart watch cleaning
AI Generated Image

How to Clean Smartwatch: ज्यादातर लोग रोजाना स्मार्टवॉच पहनते हैं- वर्कआउट हो, ऑफिस हो या बाहर का काम. लगातार हाथ में बंधी रहने के कारण वॉच पर पसीना, धूल और गंदगी जमा हो जाती है. अगर इसे सही तरीके से साफ न किया जाए, तो वॉच खराब भी हो सकती है और आपकी त्वचा पर रैश, एलर्जी या इंफेक्शन जैसी दिक्कतें भी हो सकती हैं. इसलिए स्मार्टवॉच की सफाई सिर्फ हॉबी नहीं, बल्कि रोजमर्रा की जरूरी आदत है. आइए जानते हैं कि इसे बिना नुकसान पहुंचाए कैसे साफ करें.

सबसे पहले वॉच और स्ट्रैप को अलग करें

स्मार्टवॉच की सफाई शुरू करने का पहला कदम है- स्ट्रैप को वॉच से अलग करना. वॉच और स्ट्रैप, दोनों की सफाई का तरीका अलग होता है, इसलिए इन्हें अलग करना जरूरी है. स्ट्रैप हटाने के बाद वॉच काफी हल्की और छोटी हो जाती है, इसलिए सफाई हमेशा टेबल जैसी स्थिर सतह पर करें ताकि वॉच हाथ से फिसले नहीं.

---विज्ञापन---

टिश्यू से पसीना और नमी साफ करें

सबसे पहले वॉच को सॉफ्ट टिश्यू पेपर से पोंछकर पूरा सुखा लें. कोशिश करें कि कहीं भी नमी न रहे, खासकर उन जगहों पर जहां स्ट्रैप फिट होता है. इसके बाद वॉच के पीछे वाले हिस्से- जहां सेंसर लगे होते हैं- उसे भी अच्छे से साफ कर लें, क्योंकि पसीना अक्सर यहीं जमा होता है.

गीले कपड़े या वेट टिश्यू से हल्की सफाई करें

वॉच सूखने के बाद अगला कदम है उसे थोड़ा-सा गीले कपड़े या वेट टिश्यू से साफ करना. आप चाहें तो हल्के डिसइंफेक्टेंट वाले वेट टिश्यू भी इस्तेमाल कर सकते हैं. कपड़े को सिर्फ थोड़ा-सा नम रखें- बहुत ज्यादा गीला बिल्कुल नहीं. सेंसर, डिस्प्ले और बटन के आसपास के छोटे-छोटे हिस्सों की भी सफाई ध्यान से करें. याद रखें, वॉच पर सीधे पानी या किसी लिक्विड का स्प्रे न करें. सफाई के बाद वॉच को कुछ मिनट हवा में सूखने दें.

---विज्ञापन---

स्ट्रैप कैसे साफ करें? जानिए आसान तरीका

अगर आपकी स्मार्टवॉच का स्ट्रैप सिलिकॉन या फैब्रिक का है, तो आप उसे पानी से धो सकते हैं. धोने के बाद उसे सूखे कपड़े से पोंछें और थोड़ी देर हवा में सुखा लें. लेदर स्ट्रैप के मामले में थोड़ा सावधान रहें. लेदर को सीधे पानी से न धोएं. इसे पहले सूखे कपड़े से पोंछें और फिर हल्के गीले वेट टिश्यू से धीरे-धीरे साफ करें. ध्यान रखें कि स्ट्रैप ज्यादा गीला न हो, वरना उसकी क्वालिटी खराब हो सकती है.

नियमित सफाई क्यों जरूरी है?

नियमित सफाई न सिर्फ वॉच की लाइफ बढ़ाती है, बल्कि आपकी त्वचा को भी सुरक्षित रखती है. खासकर गर्मियों और वर्कआउट के बाद वॉच गंदी होने की संभावना ज्यादा रहती है, इसलिए दिन में एक बार हल्की सफाई जरूर करें.

ये भी पढ़ें- सर्दियों में फ्रिज ऐसे चलाएं, न सामान जमेगा न बढ़ेगा बिजली का बिल

First published on: Nov 22, 2025 08:22 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.