---विज्ञापन---

गैजेट्स

नकली तो नहीं सेल में खरीदा iPhone, कैसे करें Real or Fake की पहचान, यहां देखें तरीका

त्योहारों में ऑनलाइन iPhone खरीदते समय नकली या रीफर्बिश्ड फोन मिलने का डर रहता है. जानें कैसे सीरियल नंबर, मॉडल नंबर और IMEI चेक करके असली और नया iPhone पहचाना जा सकता है.

Author Written By: Mikita Acharya Author Published By : Mikita Acharya Updated: Sep 30, 2025 09:06
असली और नया iPhone पहचानने की आसान ट्रिक.
असली और नया iPhone पहचानने की आसान ट्रिक.

How To Check iPhone is Real or Fake: फेस्टिवल सीजन में फ्लिपकार्ट और अमेज़न जैसी बड़ी ई-कॉमर्स साइट्स पर सेल चल रही है. इन सेल्स में लाखों लोग iPhone ऑर्डर कर रहे हैं. कुछ लोगों ने पहले ही फोन खरीद लिया होगा और कई लोग अभी भी ऑर्डर करने की सोच रहे होंगे. लेकिन जब कीमत लाखों रुपये तक हो, तो मन में यह डर होना स्वाभाविक है कि कहीं नकली या रीफर्बिश्ड iPhone न मिल जाए. अच्छी बात यह है कि अब ओपन-बॉक्स डिलीवरी में आप फोन की जांच कर सकते हैं और तभी डिलीवरी कन्फर्म करते हैं. इसके बावजूद, कुछ आसान तरीके हैं जिनसे आप यह पक्का कर सकते हैं कि आपके हाथ में बिल्कुल नया और असली iPhone ही है.

1. सीरियल नंबर की जांच करें

सबसे पहला और आसान तरीका है फोन का सीरियल नंबर चेक करना. जब आपका iPhone डिलीवर हो, तो बॉक्स पर लिखा सीरियल नंबर देखें. इसे Apple की आधिकारिक वेबसाइट पर डालें. अगर वहां लिखा आता है डिवाइस नॉट एक्टिवेटेड, तो समझ लीजिए आपका फोन बिल्कुल नया है. लेकिन अगर फोन पहले से एक्टिवेटेड दिखाता है, तो तुरंत डिलीवरी लेने से मना कर दें.

---विज्ञापन---

2. मॉडल नंबर को ध्यान से देखें

iPhone का मॉडल नंबर भी असली-नकली पहचानने का अहम तरीका है.

  • अगर मॉडल नंबर M से शुरू हो, तो यह नया फोन होता है.
  • F से शुरू होने पर फोन रीफर्बिश्ड माना जाता है.
  • N का मतलब है कि यह रिप्लेसमेंट डिवाइस है.
  • P पर्सनलाइज्ड iPhone को दर्शाता है.

साथ ही मॉडल नंबर के आखिर में H/NA होना जरूरी है, जिससे पता चलता है कि यह फोन भारत में बिक्री के लिए है, न कि कोई डेमो मॉडल.

---विज्ञापन---

3. IMEI नंबर मिलाएं

फोन का IMEI नंबर भी आपको असली iPhone पहचानने में मदद करता है. इसके लिए बॉक्स पर लिखे IMEI और सीरियल नंबर को फोन के साथ मिलाएं. सेटिंग्स में जाकर IMEI चेक करें और देखें कि यह बॉक्स पर लिखे नंबर से मेल खाता है या नहीं. अगर दोनों नंबर एक जैसे हैं, तो समझिए कि फोन सही और ऑथेंटिक है.

त्योहारों में iPhone खरीदते वक्त सिर्फ अच्छे डिस्काउंट्स पर ध्यान न दें, बल्कि इन छोटी-छोटी जांचों को भी जरूर करें. इससे आप कन्फर्म कर पाएंगे कि आपके पैसे का सही इस्तेमाल हुआ है और आपको एकदम नया, असली iPhone ही मिला है.

ये भी देखें- Flipkart सेल में नहीं मिला iPhone 16 Pro? अब iPhone 17 हो सकता है स्मार्ट चॉइस

First published on: Sep 30, 2025 09:06 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.