Fridge Keeping Tips: आज हर घर में फ्रिज एक जरूरी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस बन चुका है. यह सिर्फ खाना स्टोर करने का साधन नहीं, बल्कि हमारे रोज के जीवन का हिस्सा है. आमतौर पर लोग फ्रिज को किचन में रखते हैं और अक्सर इसे दीवार के पास या छोटे स्पेस में रख देते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि फ्रिज की सही दूरी से उसकी लाइफ और परफॉर्मेंस बहुत हद तक बढ़ जाती है?
दीवार से फ्रिज की सही दूरी
बहुत से लोग फ्रिज को दीवार के पास रखते हैं, जो कि गलत है. फ्रिज को कम से कम 10 सेंटीमीटर दीवार से दूर रखना चाहिए. ऐसा करने से फ्रिज के पीछे और साइड्स पर हवा का सही सर्कुलेशन होता है. अगर फ्रिज दीवार के बहुत पास रखा जाएगा, तो गर्म हवा बाहर नहीं निकल पाएगी और कमप्रेसर ज्यादा काम करेगा. इससे बिजली का खर्च बढ़ता है और फ्रिज जल्दी खराब हो सकता है.
धूप और हीटिंग सोर्स से दूर रखें
फ्रिज को सिर्फ दीवार से दूर रखना ही काफी नहीं है. इसे सीधी धूप या किसी हीटिंग सोर्स के पास नहीं रखना चाहिए. धूप या गर्मी के संपर्क में आने से फ्रिज की कूलिंग क्षमता पर असर होता है और खाना जल्दी खराब हो सकता है. सही जगह पर फ्रिज रखने से खाना लंबे समय तक ताजा रहता है और बिजली की खपत भी कम होती है.
फ्रिज रखने के और टिप्स
- फ्रिज को हमेशा स्टेबल और फ्लैट जगह पर रखें ताकि बैलेंस बना रहे और आवाज़ कम हो.
- फ्रिज की साइड्स से कम से कम 5 सेंटीमीटर दूरी बनाए रखें ताकि हवा का सही सर्कुलेशन होता रहे.
- कुछ समय के अंतराल पर फ्रिज के बैक पैनल और कॉइल्स की सफाई करें, जिससे धूल जमा न हो और कमप्रेसर सही काम करे.
- फ्रिज को हल्का खाली रखें, ज्यादा भरा होने पर कूलिंग कम हो सकती है.
इन आसान टिप्स को फॉलो करने से आपका फ्रिज लंबे समय तक बेहतर तरीके से काम करेगा और बिजली भी बचती रहेगी.
ये भी पढ़ें- टायर में सही प्रेशर से बेहतर माइलेज और परफॉर्मेंस देगी गाड़ी, गलती करना पड़ सकता है भारी