---विज्ञापन---

गैजेट्स

Honor X9c Review: कितना दमदार है हॉनर का सबसे मजबूत स्मार्टफोन? खरीदने से पहले करें चेक

Honor X9c एक ऐसा स्मार्टफोन है जो अपनी मजबूती के लिए काफी पॉपुलर है। दावा किया गया है कि है। 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह फोन टूटेगा नहीं। Steel wool friction के चलते इस फोन के बैक पैनल पर स्क्रैच अगर लगते भी हैं तो यह शाइन करेगा।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Jul 21, 2025 01:44

Honor X9C भारत में आ चुका है। इसमें बड़ी बैटरी, 5G कनेक्टिविटी और पावरफुल 108MP कैमरा सेटअप मिलता है। इस फोन से फर्स्ट इम्प्रेशन काफी अच्छा रहा। इसके डिजाइन में नयापन है जो यूजर्स को पसंद आएगा। यह एक स्लिम और कर्व डिस्प्ले के साथ आता है।  फ़ोन की कीमत  21,999 रुपये है। अब इस प्राइस पॉइंट पर आपको कई दूसरे स्मार्टफोन आसानी से मिल जाएंगे, ऐसे में नए Honor X9C में ऐसा क्या खास है कि ग्राहक इसे खरीदें? आइये जानते हैं…

डिजाइन

---विज्ञापन---

पहली ही नजर में नया Honor X9C स्मार्टफोन इम्प्रेस करता है। डिजाइन और फिनिशिंग के मामले में यह बेहद प्रीमियम फोन है। इसकी शानदार क्वालिटी को आप आसानी से महसूस कर सकते हैं। इसके राईट साइड पर पावर Key और वॉल्यूम रोकर Key दी गई है, इसके नीचे की तरफ स्पीकर, सिम ट्रे, माइक्रो फोन और टाइप-C की सुविधा दी गई है। इसके अलावा इसके टॉप पर माइक्रो फ़ोन दिए हैं।

---विज्ञापन---

यह Jade Cyan कलर में यह फोन हमें मिला और यह कलर काफी अच्छा और प्रीमियम नजर आता है। फोन के बैक साइड पर राउंड स्टाइल में कैमरा सेटअप दिया है और इसके चारों तरफ क्रोम रिंग दी गई है जिससे यह फोन बेहद प्रीमियम नजर आता है।  कंपनी का दावा है कि यह बेहद मजबूत फोन है। 2 मीटर की ऊंचाई से गिरने पर भी यह फोन टूटेगा नहीं। इसके अलावा  steel wool friction के चलते इस फोन के बैक पैनल पर स्क्रैच अगर लगते भी हैं तो यह शाइन करेगा। यह फोन Titanium डिजाइन पर बना है। इस फोन की थिकनेस सिर्फ 7.98mm है और वजन ​189 ग्राम है। इसे इस्तेमाल करने में आपको मजा आएगा।

डिस्प्ले

इस फोन में 120 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट वाला 6.78-इंच का कर्व्ड AMOLED 1.5K डिस्प्ले दिया है। इसमें 4000 निट्स ब्राइटनेस का सपोर्ट मिलता है। फोन में Dynamic Dimming डिस्प्ले है जो आंखों को नुकसान से बचाती है। यह इस फोन की एक और बड़ी खूबी है। आप लंबे समय तक इस फोन का इस्तेमाल कर सकते हैं। फोन का डिस्प्ले काफी रिच और कलरफुल है, ऐसे में इस फोन में वीडियो, फोटो और गेम्स खेलते समय मजा आता है।

एडवांस्ड कैमरा सेटअप 

फोटोग्राफी और वीडियो शूट के लिए नए Honor X9c के रियर में LED फ्लैश के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें एक 108 मेगापिक्सल (F1.75) का मेन OIS + EIS सेंसर है दूसरा 5 मेगापिक्सल (F2.2)वाइड एंगल लेंस दिया है। वहीं सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मिलता है। इस फोन से काफी शानदार फोटोग्राफी की जा सकती है। वीडियो मेकिंग के लिए भी यह कफी अच्छा फ़ोन है। लो लाइट में भी रिजल्ट काफी अच्छे आते हैं। रियर कैमरे से 4K वीडियो (30fps) मोड पर क्लिक कर सकते हैं पर यहां पर 60 fps की कमी महसूस होती है लेकिन फुल एचदी मोड पर आप इस फ्रेम का इस्तेमाल कर सकते हैं। 10x digital zoom का सपोर्ट आपको मिलेगा।

प्रोसेसर, बैटरी और परफॉरमेंस

Honor X9c में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6 जेन 1 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। यह फोन एंड्रॉयड 14 पर बेस्ड है जो MagicOS 8.0 पर काम करता है। इसके अलावा यह फोन Adreno A710 जीपीयू को सपोर्ट करता है। इस फोन में 6,600 mAh की सिलिकॉन-कार्बन बैटरी दी गई है जो फुल चार्ज में लगातार 25.8 घंटे तक ऑनलाइन वीडियो ​स्ट्रीम कर सकती है।

इसमें AI Super Power-saving मोड भी मिलता है जो लो बैटरी में भी लंबा बैकअप देता है। यह फोन 66वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें Wi-Fi 5, Bluetooth 5.1 जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस फोन में 300% तक वॉल्यूम बूस्ट वाले स्टीरियो स्पीकर्स दिए गए हैं। यह बेहद फ़ास्ट और बिना हैंग हुए काम करता है। इस फोन में IP65 रेटिंग और 3 लेयर अल्ट्रा-सील्ड 360-डिग्री वाटर रेजिस्टेंस तकनीक मिलेगी।

First published on: Jul 15, 2025 02:57 PM

संबंधित खबरें