---विज्ञापन---

गैजेट्स

बदल जाएगा TV देखने का अंदाज, Haier का ये Mini QD LED TV घर को बना देगा सिनेमाहाल

Haier का 75 इंच और इसे ज्यादा साइज़ वाले Mini QD LED TV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको इन टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Bani Kalra Updated: Aug 10, 2025 01:36

Mini QD LED TV: भारत में अब काफी एडवांस्ड स्मार्ट टीवी आने लगे हैं, जो हर बजट और जरूरत के हिसाब से उपलब्ध हैं। LED, QLED और अब Mini QD LED TV की एंट्री हो चुकी है, जो ज्यादा बेहतर पिक्चर क्वालिटी, ज्यादा रिफ्रेश रेट और दमदार साउंड के साथ आते हैं। अब तो वेबसीरीज और ज्यादातर फ़िल्में OTT पर ही रिलीज होने लगी हैं। Haier का 75 इंच और इसे ज्यादा साइज़ वाले Mini QD LED TV आपके लिए बेस्ट ऑप्शन साबित हो सकते हैं। यहां हम आपको इन टीवी के फीचर्स और कीमत के बारे में जानकारी दे रहे हैं।

Haier का 75 इंच का Mini QD LED TV आपके लिए एक अच्छा ऑप्शन बन सकता है। यह एक बेहद प्रीमियम स्मार्ट टीवी है। इस टीवी की खास बात ये है कि इसमें Harmon Kardon का साउंड सिस्टम दिया है,साथ ही इसमें Dolby Atmos और 2.1 Ch के साथ 60W के स्पीकर दिए है जो सब-वूफर के साथ आते हैं। टीवी की साउंडक्वालिटी काफी अच्छी है और आपको इसमें साउंडबार लगाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। कनेक्टिविटी के लिए इस TV में 4 HDMI पोर्ट,RJ 45, AV IN, ANT IN, 2 USB और कॉमन इंटरफेस की सुविधा मिलती हैं

---विज्ञापन---

यह स्मार्ट गूगल टीवी Dolby Vision IQ से लैस है। इस टीवी के एक सोलर रिमोट कंट्रोलर मिलता है। इस टीवी में हाई क्वालिटी साउंड के साथ शानदार पिक्चर क्वालिटी मिलती है। इसकी कीमत भले ही ज्यादा हो पर यह टीवी क्वालिटी के मामले में निराश होने का मौका नहीं देगा। इस टीवी का डिजाइन बेहद प्रीमियम है। फ्लिप्कार्ट पर Haier Mini QD LED TV की कीमत 1,89,990 रुपये है।

---विज्ञापन---
First published on: Jul 25, 2025 12:56 PM

संबंधित खबरें