---विज्ञापन---

गैजेट्स

Google TV में आया नया अपडेट! Backlight रिमोट सपोर्ट से बेहतर होगा एक्सपीरियंस

Google TV Update: Google TV ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बैकलिट रिमोट सपोर्ट जोड़ने की योजना बनाई है, जिससे यूजर्स को अंधेरे में टीवी कंट्रोल करने में आसानी होगी। हालांकि, मौजूदा Google TV Streamer रिमोट में यह सुविधा नहीं है

Author Edited By : Ankita Pandey Updated: Feb 19, 2025 12:22

Google TV Update: Google TV ने अपने यूजर को बेहतर एक्सपीरियंस देने के लिए अपने लेटेस्ट अपडेट में बैकलिट रिमोट का सपोर्ट जोड़ने की प्लानिंग कर रहा है, जिससे यूजर्स को और बेहतर एक्सपीरियंस मिलेगा। हालांकि अभी तक ज़्यादातर Google TV और Android TV डिवाइसेस में बैकलिट रिमोट उपलब्ध नहीं थे, मगर कुछ हाई-एंड टीवी मॉडल्स और Walmart Onn Pro के कुछ वेरिएंट्स में बैकलिट रिमोट का फीचर देखने को मिल जाता है। मगर अब Google अपने Google TV Streamer अपडेट के साथ बैकलिट रिमोट का नेशनल सपोर्ट जोड़ने की तैयारी कर रहा है। यह नया फीचर खासतौर पर रात के समय टीवी देखने वाले यूजर्स के लिए फायदेमंद होगा।

Google TV में बैकलिट रिमोट सपोर्ट

अब सवाल उठता है कि बैकलिट रिमोट क्यों जरूरी है? इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह अंधेरे में बटन प्रेस को आसान बना देता है। ज्यादातर स्मार्ट टीवी रिमोट में यह सुविधा नहीं होती, जिससे यूजर्स को अंधेरे में बटन खोजने में परेशानी होती है।Google ने अपने लेटेस्ट अपडेट में बैकलाइट से जुड़े कोड Google TV Streamer अपडेट में जोड़े हैं, जिसमें ‘बैकलाइट मोड’ का जिक्र किया गया है। हालांकि, Google TV Streamer के साथ आने वाले रिमोट में बैकलाइटिंग की सुविधा नहीं है। लेकिन इस नए अपडेट के साथ संभावना है कि Google फ्यूचर में बैकलिट रिमोट लॉन्च कर सकता है।

---विज्ञापन---

बैकलाइट मोड की खासियत

सपोर्टेड Google TV रिमोट पर बैकलाइट सक्षम होगी। जब भी यूजर कोई बटन दबाएगा, बैकलाइट सक्रिय होगी। आप मोड को शेड्यूल कर सकते हैं, इसे पूरी तरह से बंद कर सकते हैं, या इसे ऑलवेज ऑन भी रख सकते हैं। बैकलाइट मोड शेड्यूलिंग के अनुसार, यह रात 6 बजे से सुबह 6 बजे तक एक्टिव रहेगा जिससे बैटरी की खपत कम होगी। ये बैकलाइट हर बार बटन दबाने के बाद 5 सेकंड तक एक्टिव रहेगी।

बैकलिट रिमोट के संभावित फायदे और नुकसान

अंधेरे में बटन प्रेस करना आसान बैटरी की खपत में बढ़ोतरी
बेहतर यूजर एक्सपीरियंस  Google TV डिवाइसेस पर उपलब्ध नहीं होगा
शेड्यूलिंग से बैटरी सेविंग कीमत में बढ़ोतरी

Google TV का यह नया अपडेट यूजर को अधिक सुविधाजनक और एडवांस अनुभव देने के लिए डिजाइन किया गया है। यह अपडेट विशेष रूप से उन उपयोगकर्ताओं के लिए फायदेमंद होगा जो कम रोशनी में टीवी देखते हैं।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें – Jio TeleOS vs Android TV: ‘विदेशी या स्वदेशी’ कौन सा स्मार्ट टीवी OS है बेहतर?

HISTORY

Edited By

Ankita Pandey

First published on: Feb 19, 2025 12:11 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें